करणी सेना की साप्ताहिक बैठक संपन्न, प्रादेशिक बैठक को लेकर हुई चर्चा....

करणी सेना की साप्ताहिक बैठक संपन्न, प्रादेशिक बैठक को लेकर हुई चर्चा

देवास। क्षत्रिय राजपूत समाज की अग्रणी संस्था करणी सेना लगातार समाजजनों की उन्नति एवं विकास के लिए अग्रसर है। धार्मिक, सामाजिक एवं आर्थिक स्तर पर समाज की प्रभुता स्थापित करने के लिए संगठन प्रतिबंध है। इसी कड़ी में संगठन द्वारा अपनी विस्तार प्रक्रिया के अंतर्गत साप्ताहिक बैठक के साथ ही नए साथियों को दायित्व प्रदान करने के उद्देश्य से नियुक्त पत्र वितरण का आयोजन खेड़ापति एग्रो इंडस्ट्रीज ग्राम खजुरिया जागीर में क्षत्रिय करणी सेवा के प्रदेशाध्यक्ष इंदलसिंह राणा एवं क्षत्रीय करणी सेना क्षत्राणी इकाई की प्रदेशाध्यक्ष मनजीत कीर्तिराज सिंह मिटवाल की मुख्य उपस्थिति में संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की। साथ ही आगामी 30 जुलाई को भोपाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा श्रीराजसिंह शेखावत की विशेष उपस्थिति में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक और अन्य संगठनात्मक विषय को लेकर भी चर्चा की गई। संगठन द्वारा जितेंद्र सिंह देवड़ा को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षत्रीय करणी सेवा के सदस्य सहित संगठन पदाधिकारी उपस्थित थे।


Comments