विश्व छायांकन दिवस पर देवास फोटोग्राफर एसोसिएशन ने किया पौधारोपण.....

विश्व छायांकन दिवस पर देवास फोटोग्राफर एसोसिएशन ने किया पौधारोपण

देवास। विश्व छायांकन दिवस पर देवास फोटोग्राफर एसोसिएशन का टेकरी पाथवे मार्ग पर पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यों ने अनेक प्रकार के पौधे लगाए। अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गौड़ ने कहा कि एक पौधा माँ के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अभियान चल रहा है उसी के तहत हमारे द्वारा भी पौधारोपण कार्यक्रम विश्व छायांकन दिवस पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गौड़, सचिव प्रवीण चौहान, कोषाध्यक्ष लखन प्रजापति, उपाध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर, सह सचिव प्रदीप श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा, प्रदीप नाथ, अशोक प्रजापति, अर्जुन राठौर, नवीन सोनी, ऋषभ जलोदिया, देवेंद्र ठाकुर, मयूर व्यास, मोहन राजपूत सहित अन्य सभी सदस्यों ने एक पौधा मां के नाम का संकल्प लेकर पौधारोपण किया। 


Comments