कपड़े की दुकान में लगी आग, घटना में लाखों रुपयों का हुआ नुकसान
आग लगाते हुए अज्ञात युवक सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
देवास। शहर के शुक्रवारिया हाट में एक कपड़े की दुकान में बीती देर रात को आग लग गई। आग लगाते हुए एक अज्ञात व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। दुकान मालिक के अनुसार आगजनी की घटना में लगभग 15 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवारिया हाट नाग मंदिर के पीछे आलीशान कपड़े की दुकान पर बीती देर रात करीब 3 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया है। जिसमे एक अज्ञात व्यक्ति जिसने पाइप से ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल दुकान के अंदर डाला और आग लगाकर फरार हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दुकान मालिक गुलरेज और अन्य लोग मौके पर पहुंचे उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया था। इसकी सूचना कोतवाली थाने पर दी थी।
घटना की सूचना मिलते ही निगम का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आगजनी की घटना पर काबू पाया। दुकान संचालक गुलरेज ने बताया की मेरा पुराना कोई विवाद नहीं है। एक डेढ़ महीने पहले ही बच्चों को लेकर जरूर विवाद हुआ था लेकिन मैं इस व्यक्ति को नहीं जानता पुलिस पूरे मामले की जांच करें। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
Comments