पुलिसकर्मी का मानवीय चेहरा आया सामने....
रात में अकेली घूम रही महिला को परिजनों को सौंपा
देवास। जिले की सोनकच्छ तहसील के ग्राम पीपलरावा थाना अंतर्गत बेराखेड़ी फाटा पर ड्यूटी पर तेनात डायल हंड्रेड पुलिसकर्मी का मानवीय चेहरा सामने आया।
जानकारी के अनुसार बीती रात को ग्राम बेराखेड़ी फाटा पर डायल 100 पर पुलिसकर्मी विजेंद्र राणा व ड्राइवर रविकांत पटेल ड्यूटी पर थे, उसी दरमियान रात को एक महिला अकेली चौराहे से सुनसान रास्ते की और जा रही थी। पुलिसकर्मी ने महिला को रोका और पूछताछ की तो पता चला की महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं है। उन्होंने आसपास फोन लगा कर महिला के हुलिए से जानकारी जुटाई। पुलिस का संपर्क ग्राम बावड़िया के अरविंद ठाकुर से हुआ ठाकुर ने सामाजिक लोगो से संपर्क किया। महिला के रिश्तेदार बेराखेड़ी फाटा पर पहुंचे। जानकारी सही मिलने पर पुलिस ने महिला को रिश्तेदारों को सौंप दिया। डायल 100 पर ड्यूटी दे रहें पुलिसकर्मी की सूझबूझ से महिला को सुरक्षित उसके घर भेजा गया।
Comments