रुपए के लेनदेन में चली गोली, दुकान संचालक घायल.....
घायल इंदौर रेफर, पुलिस आरोपितों को तलाश करने में जुटी
देवास। शहर में लागतार गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। आए दिन मामूली बातो को लेकर विवाद हो जाते है। इसी के तहत रविवार शाम को भारत माता चौराहा पर रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की एक व्यक्ति ने दुकान संचालक पर गोली चला दी। घटना में दुकान संचालक घायल हो गए। घायल को जिला चिकित्सालय लेकर आए, यहां प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर पुलिस आरोपितों को तलाश करने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार घायल सोहन पटेल बोरवेल से मोटर निकालने व उन्हें डालने का काम करता है। पिछले दिनों उसने किसी के यहां बोरवेल में मोटर डाली थी जिसके एवज में कुछ रुपये बकाया थे। रुपये मांगने के लिए जब उसने फोन लगाया तो संबंधित ने उससे विवाद किया और दुकान के पास पहुंचकर गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी। हमले में घायल पटेल को स्वजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर ले जाया गया। मामले में पुलिस ने आरोपितों की पहचान रात में कर ली थी। समाचार लिखे जाने तक मामले में एफआयआर दर्ज नहीं हुई थी।
घटना को लेकर पुलिस आरोपितों को तलाश करने में जुट गई है।
Comments