मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक सिंगावदा के द्वारा भारत सरकार के सतर्कता कार्यक्रम का आयोजन किया

मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक सिंगावदा के द्वारा भारत सरकार के सतर्कता कार्यक्रम का आयोजन किया
देवास। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा सिंगावदा द्वारा भारत सरकार के सतर्कता कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे बैंक के महाप्रबंधक अनूप सक्सेना, सतर्कता विभाग मुख्य प्रबंधक  संजय कानूनगो, क्षेत्रीय प्रबंधक एचएन चतुर्वेदी पधारे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों का ढोल ढमाके एवं हार से ग्रामीणजनो द्वारा सम्मान किया गया एवं तत्पश्चात बैंक के अन्य शाखाओ एवं क्षेत्रीय कार्यालय से पधारे सभी अधिकारियों द्वारा भृष्टाचार के खिलाफ तख्ती लेकर मानव शृंखला बनाई गयी एवं गुब्बारों को आकाश मे भृष्टाचार विरोधी मेसेज छोड़कर कार्यकृम की शुरुआत की गयी।
 तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों को पौधा देकर शाखा प्रबंधक रविंद्र मालवीय द्वारा उनका स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा बहुत अधिक संख्या मे पधारे  गणमान्यजन को संबोधित किया गया एवं उन्हे विभिन्न फ्राड से बचने के उपाय बताये । इसके बाद एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को स्वछता रखने हेतु प्रेरित किया गया एवं साथ ही सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना के संबंध मे ग्राहकों को बताया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिकारी सलोनी जायसवाल द्वारा किया गया तथा अंत मे आभार प्रदर्शन शाखा प्रबंधक रविंद्र मालवीय द्वारा किया गया।

Comments