प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने पति को मारने का रचा था षडय़ंत्र

पुलिस की जांच में हुआ खुलासा, पत्नी गिरफ्तार प्रेमी व उसका साथी फरार

देवास। शहर के बीमा रोड़ स्थित मैनाश्री कॉलोनी में ऐसी घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। इस घटना में चोरी की एक झूठी कहानी पत्नी ने पुलिस को बताई थी। लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ और गहन जांच से सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने षडय़ंत्रकारी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का प्रेमी और उसका एक साथी फरार है जिन्हें पुलिस तलाश करने में जुट गई है।

घटना आज सुबह करीब 8 बजे की है, एमजीएच अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि विश्वास किरकेट्टा नामक व्यक्ति को उसकी पत्नी कांता किरकेट्टा ने गंभीर अवस्था में उपचार के लिए भर्ती किया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक पूछताछ में कांता ने बताया कि सुबह 8 बजे दो अज्ञात चोर उनके घर में घुसे थे और चोरी के इरादे से उसके गहने लूटने के बाद उसके पति पर हथोड़े से हमला कर दिया। कांता के मुताबिक हमलावरों ने पहले उसके साथ मारपीट की, उसके कान के टॉप्स और अंगूठी छीन ली। जब चोरों ने उसे डराकर घर के अंदर ले जाने के लिए मजबूर किया, उस वक्त उसका पति विश्वास किरकेट्टा सो रहा था। अचानक हमलावरों ने विश्वास पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इस घटना के बाद, कांता ने अपने पड़ोसी मामा की मदद से विश्वास को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।

झूठी कहानी पुलिस को बताई 

महिला ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया था कि रविवार सुबह करीब 8 बजे दो अज्ञात लोग उनके घर में घुसे उन्होंने मेरे सिर पर बंदूक रखी, उसके बाद चोरों ने हाथ में पहनी अंगूठी, व कान की बाली ले ली थी। मेरे पति उस दौरान कमरे में सो रहे थे, उन्होनें शोर की आवाज सुनी नींद खुली तो एक व्यक्ति ने कान के पास में हथोड़ा मारा दूसरे व्यक्ति ने कांता के कान पर बंदूक रख दी और अलमारी खोली पति को खून में देखकर कांता बेहोश हो गई और दोनों अज्ञात व्यक्ति चोरी के सामान और मोबाइल लेकर के फरार हो गए। होश आने के बाद कांता पड़ोस में रहने वाले अपने मामा को बुलाकर लाई और अपने पति को अस्पताल लेकर गई जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। 

विश्वास की हत्या की रची थी साजिश 

पुलिस ने घटनास्थल पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट द्वारा चांस प्रिंट लिए व स्निफर डॉग की मदद से भी कुछ ट्रेल प्राप्त हुई। मृतक की पत्नी द्वारा बताई गई घटना व घटनास्थल निरीक्षण करने के पश्चात फरियादी की बातों में विरोधाभास प्रतीत हुआ और अधिक गहराई से जांच की गई। तकनीकी अनुसंधान के साथ-साथ आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे गए व आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। जांच के बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो कांता ने सच्चाई स्वीकार कर ली। उसने बताया कि यह पूरी घटना एक सुनियोजित हत्या थी, जिसे उसने अपने प्रेमी रुपक चौधरी और उसके साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया। प्रेम प्रसंग के चलते कांता और उसके प्रेमी ने विश्वास की हत्या की साजिश रची थी, ताकि वे दोनों साथ रह सकें। पुलिस ने कांता को गिरफ्तार कर लिया है और प्रेमी के साथ अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि रुपक चौधरी और उसका साथी देवास के बाहर के रहने वाले हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।


Comments