नोटरी एडवोकेट के कार्यालय में अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ

51 हजार रुपए नगदी सहित डीवीआर की हार्डडिस्क चोरी हुई

देवास। अज्ञात चोरों ने अब तक सुने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। अब चोरों ने नोटरी एडवोकेट के निजी ऑफिस को भी नहीं छोड़ा, चोरों ने एडवोकेट के कार्यालय में बीती रात को नगदी 51 हजार चोरी किए। साथ ही कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर में से हार्डडिस्क चुरा कर ले गए। मामले को लेकर एडवोकेट ने सिविल लाइन थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
      जानकारी के अनुसार बीती देर रात को एबी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के तलघर में नोटरी एडवोकेट नितिन गौर के कार्यालय में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। नितिन गौर ने बताया कि उनके कार्यकाल में टेबल के दराज में रजिस्ट्री के 51 हजार रुपए रखे थे। अज्ञात चोर नगदी रुपए ले गए। इसके साथ ही कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर पीछे की और लगी थी। नितिन गौर ने बताया कि उन्हें आशंका है कि ऑफिस में आने जाने वाले व्यक्ति ने चोरी की वारदात की है क्योंकि वह पहले से जानता था कि सीसीटीवी की डीवीआर कहा रखी है, और रुपए वह कहा रखते हैं। डीवीआर खोलकर हार्डडिस्क निकाली और फरार हो गए। 
नितिन गौर ने बताया कि उनका कार्यालय प्रतिदिन सुबह 7 बजे खुल जाता है। आज सुबह उनके कार्यालय के बाहर चाय की दुकान संचालित करने वाले संतोष ने प्रतिदिन की तरह खोलने पहुंचा तो शटर का लॉक टूटा हुआ था। उसने नितिन गौर को सूचना दी। मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने एडवोकेट नितिन गौर की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।

Comments