कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ श्रीमद् भागवत गीता परायण पाठ
कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ श्रीमद् भागवत गीता परायण पाठ
देवास। श्रीमद् भागवत गीता परायण पाठ का आयोजन 23 से 29 दिसंबर तक सूर्य विजय हनुमान मंदिर पर किया जा रहा है। भागवत गीता का पाठ आचार्य सुभाष जी शर्मा द्वारा किया जाएगा। जिसके तहत आज 23 दिसंबर को कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा सूर्य विजय हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर सरदार पटेल मार्ग से होती हुई सुतार बाखल में पहुंची।
.jpeg)
Comments