अमलास अस्पताल के अकाउंट शाखा से हुई थी 23 लाख 70 हजार रुपयों की चोरी
-अस्पताल के कर्मचारी ने दिया था घटना को अंजाम, पुलिस ने 8 घंटे में आरोपी को कोटा से किया गिरफ्तार
-पुलिस ने आरोपी के पास से 23 लाख 40 हजार रुपए व चोरी में प्रयुक्त सामाग्री की जब्त
देवास। उज्जैन रोड़ स्थित अमलतास अस्पताल में गत 14 व 15 जनवरी की मध्यरात्रि को 23 लाख 70 हजार रुपए चोरी की घटना हो गई थी। फरियादी ने चोरी की रिपोर्ट बीएनपी थाने पर दर्ज कराई थी। पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें एक आरोपी अस्पताल के अकांउट शाखा में अलमारी का ताला तोडक़र रुपए निकालता हुआ दिखाई दिया। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि आरोपी अस्पताल में कर्मचारी है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरु की व महज 8 घंटे में आरोपी को कोटा राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर प्रकरण का खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि गत 15 जनवरी को उज्जैन रोड़ स्थित अमलतास अस्पताल के अकाउंट शाखा में पदस्थ अरविंद पिता संतोष उज्जैनिया निवासी पावापुरी कॉलोनी डी मार्ट के पीछे इंदौर ने बीएनपी थाने पर बताया था कि प्रतिदिन की तरह 14 जनवरी की शाम को अपने स्टॉफ के साथ अकाउंट शाखा का ताला लगाकर अपने घर चला गया था। अगले दिन 15 जनवरी को सुबह करीब 8.45 बजे वह आफिस आया तो उसके आफिस के सामने क्वालिटी डिपार्टमेंट में कांच की खिडक़ी व दरवाजा टूटा हुआ दिखा। अरविंद ने अपने आफिस में जाकर देखा तो उसके आफिस में रखी अलमारी का ताला टूटा मिला। अलमारी में मरीजों के परिजनों के द्वारा भुगतान की गई राशि 23 लाख 70 हजार रुपए नहीं मिले थे। अरविंद ने अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी थी। प्रबंधन टीम ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें अस्पताल का ही कर्मचारी आकाश उर्फ अतुल पिता सुरेशचंद्र अग्रवाल निवासी करोली राजस्थान चोरी करता हुआ नजर आया। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना बीएनपी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने फरियादी अरविंद की रिपोर्ट पर धारा 331 (4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया। घटना को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई। टीम ने तकनीकि, भौतिक व मुखबिर सक्रिय किए। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आकाश कोटा राजस्थान में देखा गया है। पुलिस ने एक टीम को राजस्थान भेजा जहां आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपी के पास से 23 लाख 40 हजार रुपए नगदी घटना में प्रयुक्त चाबी, पेंचकस, लोहे की राड़, घटना के समय पहने कपड़े, व मोबाइल फोन जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
आरोपी को गिरफ्तार करने में बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी, उनि तरुण बोडके, गोपाल चौधरी, सउनि कमल सिंह ठाकुर, अजय शर्मा, प्रआर कुलरदीप सिंह सिकरवार, हिमांशु कुशवाह रघुनंदन मुकाती, रवि पटेल, स्मित यादव, आर संदीप यादव, मआर खुशबु पाण्डे, लाडकुंवर राजपूत, स्वपनिल मेश्राम व सायबर सेल टीम प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह, आर मोनू राणावत की सराहनीय भूमिका रही है।
Comments