पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण....!

-प्लेटफार्म पर लगा अग्रिशमन यंत्र दिखा एक्सपायर, उद्यान में लगे झूलों में पाई कमियां....!
-देवास में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत काफी काम हुआ : महाप्रबंधक 

देवास। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक निरिक्षण यान रेल से मुबंई से इंदौर पहुंचे वहां से देवास रेलवे स्टेशन पर आए। यहां उन्होनें रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। इसके बाद रेलवे क्वार्टर्स पहुंचे जहां उन्होनें रेलवे विभाग मेें पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवार से चर्चा की। इस बीच रेलवे कर्मचारियों के परिवारों की महिलाओं ने महाप्रबंधक का स्वागत किया। रेलवे क्वार्टर्स के बाद उन्होनें क्वाटरों के समीप बने उद्यान व बच्चों के झूले भी देखे। उद्यान में लगे झूलों में कमियां पाए जाने पर उन्हें जल्द ही ठीक कराने के निर्देश भी दिए। 

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र इंदौर होते हुए दोपहर में निरिक्षण यान रेल से देवास रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे प्लेटफार्म पर डेढ़ घंटे से ज्यादा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन, क्वार्टर, नवीन उद्यान, अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों आदि का निरीक्षण किया। कई खामियां मिलने पर उन्होंने अधिकारियों की क्लास भी ली। ट्रेन से उतरने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के कार्यालय गए वहां पर अग्रिशमन यंत्र को देखकर कहा कि यंत्र समय सीमा खत्म हो चुकी है इसे हटाया जाए, एक्सपायर नहीं रखना चाहिए।

स्टेशन पर लगेज और पार्सल कार्यालय में भी जाकर निरीक्षण किया। महिलाओं के वेटिंग रुम में निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था भी देखी। रेलवे क्वार्टर्स के सामने से नवीन उद्यान की ओर जाते समय रास्ते में रेलवे कर्मचारियों के परिवारों की महिलाओं ने पुष्पवर्षा करके महाप्रबंधक का स्वागत किया। वहीं नगर निगम सभापति रवि जैन भी महाप्रबंधक से मिले उन्होने रेलवे लाइन के समीप बने नाले को लेकर ज्ञापन सौंपा था। महाप्रबंधक ने आश्वासत कर कहा कि जल्द इसका निराकरण किया जाएगा।

सिखा-पढ़ाकर तो नहीं भेजा 

कर्मचारियों के परिवारों की महिलाओं से पूछा कि कोई तकलीफ तो नहीं है, महिलाओं ने कहा नहीं है साहब....महाप्रबंधक मुस्कुराते हुए बोले सिखा-पढ़ाकर तो नहीं भेजा है। इस पर आसपास मौजूद अन्य अधिकारी, कर्मचारी भी हंसने लगे। इससे पहले एक रेलवे के कर्मचारी के क्वार्टर में प्रदेश कर महाप्रबंधक ने पानी की उपलब्धता के बारे में पूछा कि उन्होनें पीने के पानी के लिए एक्वागार्ड क्यों लगाया है कर्मचारी के परिजनों ने पानी के बारे में बताया कि वह साफ नहीं आता इसलिए एक्वागार्ड लगाया है। इसके साथ ही कर्मचारियों के बच्चों से पूछा कि यहां कोई मैदान नहीं है क्या बच्चों ने बताया कि यहां पर हम या तो सडक़ पर खेलते हैं या गार्डन के समीप खुले स्थान पर जाते हैं। 

महाप्रबंधक संतुष्ट नजर नहीं आए

क्वाटर्स के समीन बने नवीन उद्यान में छोटे बच्चों के लिए खेलकूद के उपकरणों को लेकर महाप्रबंधक संतुष्ट नजर नहीं आए। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से टेप से एक उपकरण की ऊंचाई नपवाई, इसके बाद एक छोटे बच्चे के पैरों की लंबाई भी नापी गई। इसके बाद में चक्कर वाले झूले के साइज को भी उन्होंने संतोषजनक नहीं माना। कुछ बच्चों को बुलवाकर बैठाकर उनको झूले पर घूमते हुए देखा।

देवास में ट्रेनें बढ़ाने की उठी मांग

रेलवे स्टेशन में आए विभिन्न संस्थाओं, आमजन ने बिंजाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टापेज, देवास में ट्रेनें बढ़ाने, महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने सहित अन्य मागों को लेकर महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपे।

औद्योगिक क्षेत्र की ओर प्रवेश द्वार बनाए जाने की मांग

रेलवे स्टेशन जाने हेतु उज्जैन रोड औद्योगिक क्षेत्र की ओर (सेकंड इंट्री) प्रवेश द्वार बनाए जाने की मांग को लेकर पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि नगर निगम राहुल पंवार ने पश्चिमी रेलवे चर्च गेट मुंबई रेलवे महाप्रबंधक को पत्र सौंपकर मांग की है। पत्र में श्री पवार ने बताया कि देवास शहर का आधा हिस्सा रेलवे के इस पार आता है, जिसमें लगभग दस वार्ड आते है। साथ ही इस ओर ग्रामीण का बड़ा हिस्सा भी आता है। जहाँ लाखो की संख्या में आमजन निवास करते है। जिन्हे रेलवे स्टेशन जाने में ब्रिज होकर लगभग तीन से चार किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है। जहां लोगों को रोड जाम होने के साथ अन्य समस्याओं का सामना करना पडता है। बड़ी संख्या में डेली अपडाउनर्स यात्रा करते है, उन्हें प्रतिदिन असुविधा होती है। वर्ष 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ लगने वाला है। आवागमन में यात्री परेशान ना हो। उपरोक्त सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उज्जैन रोड इंडस्ट्री एरिया की और से सेकंड इंट्री स्टेशन का दूसरा रास्ता बनाया जाए, जिससे यात्रियों को सुविधा हो सके। 

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत काफी काम हुआ 

महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि देवास में काफी काम हुआ है पिछली बार जब निरीक्षण किया था उसके बाद अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत काफी काम हुआ है। स्टेशन का प्रवेश द्वार बदल गया है गेट बदल गए हैं। यात्रियों की सुविधाओं के लिए वेटिंग रुम व शौचालयों को बेहतर किया जा रहा है। 12 मीटर के फुट ओवर ब्रिज का भी जल्द ही बनेगा। काफी सुविधाएं देवास को दी जा रही है। सेफ्टी में सुधार की जरुरत है, आज हमने ट्रायल देखे हैं और उसे संतोषजनक बनाने के लिए निर्देश दिए हैं। महिला वेटिंग रुम में बने शिशु हॉल को और सुधारने की आवश्यकता है ताकि अकेली महिला अगर है तो वह शिशु को संभाल सके। स्थानीय मामले में नाले के विषय को लेकर निगम के जनप्रतिनिधि मिले थे। उसके लिए हमारे इंजीनियर कार्य कर रहे हैं। 


Comments