गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के गीतों का हुआ आयोजन

गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के गीतों का हुआ आयोजन

देवास। श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा मक्सी रोड़ स्थित चामुंडा पैलेस पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति  गीत का आयोजन रखा। जिसमें 50 से अधिक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर देशभक्ति के गीतों से लोगों को ओत-प्रोत कर दिया। 

जानकारी देते हुए श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप की डायरेक्टर मुस्कान ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति गीतों का आयोजन किया गया। जिसमें देवास, इंदौर, उज्जैन सहित कई शहरों के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। सभी कलाकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। 


Comments