मकर संक्रांति पर बुजुर्गों को शॉल व बच्चों को पतंग का किया वितरण

मकर संक्रांति पर बुजुर्गों को शॉल व बच्चों को पतंग का किया वितरण 

देवास। इंदौर रोड़ स्थित ग्राम शिप्रा में नदी घाट पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर माँ क्षिप्रा नदी बचाओ समिति द्वारा माँ क्षिप्रा मैया कि पूजा अर्चना कि गई। इसके पश्चात तिल गुड़ के लड्डू और बुजुर्ग महिलाओं को शॉल और बच्चों को पतंग वितरण किए। 

इस अवसर पर माँ क्षिप्रा नदी बचाओ के अध्यक्ष राजेश बराना प्रजापति, खेल युवा कल्याण विभाग देवास समन्वयक यूनुस खान, गुरु माँ उषा जोशी, मुकेश जाटव, कमल जोशी, पंडित कार्तिक बैरागी, पतिता जोशी, मनु बाई प्रजापति, राधा बाई व श्रद्धालुजन शामिल हुए। 


Comments