भारतीय किसान यूनियन सूर्यवंशी की प्रदेश अध्यक्ष को समाचार जारी कराना पड़ा मंहगा.......!

-साजिश के तहत प्रदेश अध्यक्ष से 25 हजार रुपयों की कि मांग......! 
-भारतीय किसान यूनियन की महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन....! 

देवास। पिछले दिनों शहर के मल्हार स्मृति मंदिर सभा गृह में हमारे बढ़ते कदम चाइल्ड एंड वूमेन वेलफेयर सोसाइटी ने महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया था। कार्यक्रम में शहर की कई प्रतिष्ठित महिलाओं का सम्मान सोसाइटी ने किया था। इस कार्यक्रम का समाचार विधिवत न्यूज सेंटर से जारी हुआ था। उक्त समाचार सोसाइटी के पदाधिकारियों को जारी करना था, किंतु कुछ कारण से समाचार भारतीय किसान यूनियन सूर्यवंशी प्रदेश अध्यक्ष के नाम से जारी किया गया। जिससे नाराज होकर सोसाइटी की कुछ महिला सदस्यों ने भारतीय किसान यूनियन सूर्यवंशी प्रदेश अध्यक्ष पर मानहानी का दावा लगाने के साथ रुपयों की मांग का संदेश प्रदेश अध्यक्ष के मोबाइल पर लिखा था। इस मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष व्यथित हो गई और संगठन की कई महिला पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय मेें डीएसपी को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा।

यह जारी किया था समाचार

जानकारी के अनुसार गत 22 मार्च को मल्हार स्मृति मंदिर के सभागृह में हमारे बढ़ते कदम चाइल्ड एंड वूमेन वेलफेयर सोसाइटी ने महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया था। कार्यक्रम में विशेष अतिथि भारतीय किसान यूनियन सूर्यवंशी की प्रदेश अध्यक्ष सपना भरोसिया का भी सम्मान किया था। 

यह व्हाटसएप संदेश 

बताया गया है कि उक्त कार्यक्रम का समाचार न्यूज सेंटर से सोसाइटी के पदाधिकारी मोना मालवीय को जारी करना था, किंतु उन्हें किसी कारण से प्रदेश अध्यक्ष सपना भरोसिया को समाचार जारी करने के लिए वॉट्सएप पर मैसेज किया जिस पर सपना ने उक्त समाचार जारी करा दिया, जिसमें कुछ लोगों के सम्मान होने पर उनके नाम सपना भरोसिया ने लिखे व भवदीय में सपना का नाम था। इस बात से नाराज होकर सोसाइटी की महिला सदस्यों ने उन पर मानहानी का दावा लगाने के साथ रुपयों की मांग वॉट्सएप मैसेज के जरिए की थी। इस बात से व्यथित होकर सपना भरोसिया ने महिला किसान संगठन की पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

यह दिया पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन

सादर निवेदन है कि मैं, सपना भरोसिया, (भारतीय किसान यूनियन सूर्यवंशी प्रदेश अध्यक्ष), निवासी स्टेशन रोड, देवास, मध्य प्रदेश, आपके समक्ष यह शिकायत दर्ज कर रही हूँ। दिनांक 25 मार्च 2025 को दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच मुझे पुष्पलता सोनगरा, मोना मालवीय और शिवांगी जोशी नामक महिला द्वारा झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई। इन लोगों ने मुझसे 25 हजार रुपये की मांग की और धमकी दी कि यदि मैं यह राशि नहीं दूँगी, तो वे मुझे फर्जी मामले में फंसा देंगी। यह घटना मेरे लिए अत्यंत परेशान करने वाली और मानसिक रूप से कष्टदायक रही है। मैं एक जिम्मेदार नागरिक और संगठन की पदाधिकारी हूँ, और इस तरह की धमकियों से मेरी प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुँच सकती है। अत: मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि इस मामले की जाँच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि दोषियों को सजा मिले और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मैं इस शिकायत के साथ आवश्यक साक्ष्य (जैसे कॉल रिकॉर्डिंग, मैसेज आदि) प्रस्तुत करने को तैयार हूँ। कृपया मेरे आवेदन पर शीघ्र संज्ञान लें।


Comments