गोपाल नगर में दिनदहाड़े मकान का ताला तोडक़र चोर घर में घुसे.....!

तीन कमरों से नगदी 7 लाख व आभूषण लेकर चोर हुए फरार......!

देवास। शहर के उज्जैन रोड़ इटावा के गोपाल नगर स्थित एक मकान में दिनदहाड़े मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोर घर में घुसे और लाखों रुपए नगदी सहित आभूषण चोरी कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। 

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह उमराव सिंह राठौर निवासी गोपाल नगर इटावा अमावस्या के स्नान के लिए बाहर गए थे। उनका बड़ा बेटा संजय उसकी पत्नी के साथ शादी समारोह में ग्राम टप्पा गया था। दो बेटे उनकी पत्नियों के साथ दोपहर में पुराने घर ताला लगाकर गई थी, शाम को घर लौटे तो घर का ताला टूटा देखा। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त था। घर के मुखिया उमराव राठौर की अलमारी खुली हुई थी। उन्होनें बताया कि उसमें से 10 हजार रुपए नगद चोरी हुए। सभी लडक़ों के कमरों के ताले टूटे हुए थे उनके कमरों की अलमारियों का सामान बिखरा हुआ था। परिजनों ने इसकी सूचना सिविल लाईन थाने पर दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची जहां मुआयना कर फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया। 

नगद 5 लाख रुपए हुए चोरी 

संजय राठौर ने बताया कि वह शादी में पत्नी के साथ आज सुबह करीब 9.30 बजे कमरे का ताला लगाकर टप्पा गए थे, मेरे दोनों भाई उनक पत्नियों के साथ पुराने घर गए थे। वहां से दोपहर में आए तो ताला टूटा देखा था। तीनों भाईयों के अलग-अलग कमरे हैं तीनों के कमरों के ताले टूटे हुए थे। नीचे दो भाई रहते हैं उनके कमरों में रखी अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। ऊपर आकर देखा तो मेरे कमरे का ताला भी टूटा हुआ था। मैंने एक स्टिल के डब्बे में 5 लाख रुपए व एक दूसरे डब्बे में 1 लाख रुपए रखे थे। 5 लाख रुपए जिस डब्बे में रखे थे वह नहीं मिले। कल शाम को एक पार्टी से प्रॉपर्टी बेची थी उसके 5 लाख रुपए नगद लेकर आया था।

2 लाख रुपए नगद व आभूषण हुए चोरी 

राहुल राठौर की पत्नी प्रिया राठौर ने बताया कि हमारा टेंट हाऊस का गोडाउन पुराने घर पर है हम लोग वहां गए थे। वहां से लौटकर आए तो सारा सामान बिखरा हुआ था। मैं दोपहर में 12.30 बजे गई थी वहां से शाम करीब 4.30 बजे घर लौटी थी। मेरी अलमारी के ड्राज में 2 लाख रुपए नगद रखे हुए थे। पति टेंट हाऊस में डेकोरेशन का काम करते हैं उनके काम के रुपए थे। छोटे भाई छोटू राठौर की पत्नी मेघा राठौर ने बताया कि उनकी अलमारी में सोने का हार, मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब, करोंदा और पति की दो सोने की अंगूठियां चोरी हुई है। 


Comments