पुलिस की सक्रियता से दुष्कर्म का आरोपी 12 घंटो में गिरफ्तार......!

-आरोपी ने पीडि़ता का अपहरण कर खेत में ले जाकर मारपीट कर किया था दुष्कर्म.....!  
-आरोपी को फांसी देने व घर तोडऩे के साथ पीडि़ता को आर्थिक सहायता के लिए दिया ज्ञापन.....!

देवास। जिले के भौंरासा थाना अंतर्गत ग्राम मानकुंड के नौसराबाद में रविवार देर रात को युवती शौच के लिए घर से बाहर निकली उसी दौरान आरोपी ने जबरन उसका अपहरण कर लिया। आरोपी युवती को खेत में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और बेरहमी से मारपीट की। घायल युवती पूरी रात खेत में पड़ी रही। सोमवार सुबह एक किसान ने उसे देखा और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रेफर कर दिया गया था। युवती के चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। मामले में आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी और भौंरासा थाने पर क्षेत्र के लोगों ने घेराव कर विरोध किया था। पुलिस ने आरोपी को देर रात में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। 


जानकारी के अनुसार भौंरासा थाना अंतर्गत ग्राम नौसराबाद में 20 वर्षीय युवती का अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी शौकत पिता महरवान मंसूरी उम्र 42 वर्ष, निवासी मानकुंड को सोमवार देर रात हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी शौकत के विरुद्ध धारा 140 (3), 64,115 (2)बीएनएस 3 (2) व्ही, 3 (1) डब्लू एससीएसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। प्रकरण में पुलिस ने बताया था कि रविवार रात युवती शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, तभी आरोपी ने जबरन उसका अपहरण कर लिया और खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का उसे बेरहमी से मारपीट की थी। घायल युवती पूरी रात खेत में पड़ी रही। पीडि़ता को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। फिलहाल पीडि़ता खतरे से बाहर है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया। टीमों ने तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य और मुखबिर तंत्र का उपयोग किया। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की थी। 

पुलिस की सक्रियता से धराया आरोपी 

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने सक्रियता दिखाई थी। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी जयवीरसिंह भदौरिया, बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी सहित पुलिस बल भौंरासा पहुंचा। आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। देर रात पुलिस ने आरोपी शौकत मंसूरी को मानकुंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि आरोपी शौकत का आपराधिक रिकॉर्ड भी है और वह मजदूरी करता है।

घटना के विरोध में चक्काजाम व थाने का घेराव हुआ था

घटना के विरोध में सर्व हिंदू समाज के लोगों ने मानकुंड फाटा पर हाटपिपलिया-नेवरी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था। करीब तीन घंटे तक मार्ग बाधित रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं थी। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी का मकान तोडऩे और संपत्ति कुर्क करने की मांग की थी। तहसीलदार संगीता गोलिया ने दो दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया, उसके बाद जाम हटाया गया था। इसके साथ ही बड़ी संख्या में हिंदू समाजजन भौंरासा थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया था। एएसपी भदौरिया ने प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर उन्हें शांत कराया।

पीडि़ता का उपचार जारी, बयान दर्ज

पीडि़ता का उपचार इंदौर में चल रहा है। पुलिस पीडि़ता के बयान दर्ज कर रही है। एसपी पुनीत गेहलोत ने बताया कि पीडि़ता के माता-पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म सहित गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शरु कर दी गई है। सोनकच्छ और बागली अनुभाग की पुलिस टीमें जांच में जुटी हैं।

दुष्कर्म के आरोपी को फांसी दी जाए, दिया ज्ञापन

युवती के साथ मुस्लिम युवक ने दुष्कर्म किया। इस घटना से बागरी समाज सहित सर्व हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है। दुष्कर्म के आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए फांसी दिए जाने व मकान ध्वस्त की मांग को लेकर बागरी युवा संघ ने सर्व हिंदू समाजजनों के साथ मिलकर प्रदेशाध्यक्ष बाबू यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जिले के ग्राम नौसराबाद में समाज की एक बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी शौकत मंसूरी व अन्य उसके साथी समाज की बालिका को कई दिनों से प्रताडि़त कर रहे थे। जब बालिका ने उनको रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बालिका के साथ जोर जबरजस्ती और मारपीट करते हुए दुष्कर्म किया। उक्त घटना से बालिका व पूरा परिवार बहुत डरा व सहमा हुआ है। बागरी युवा संघ ने मांग की है कि उक्त घटना के समस्त आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा दी जाए। आरोपियों के घर तोडे जाए व बालिका उपचार सही तरह से कराया जाकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। 

इनका रहा सराहनीय कार्य

भौरांसा थाना प्रभारी प्रीति कटारे, सोनकच्छ थाना प्रभारी दीपक यादव, बैंक नोट प्रेस थाना प्रभारी अमित सोलंकी, नेवरी चौकी प्रभारी उनि हर्ष चौधरी, उनि नरेंद्र सिंह, उनि सुशीला सौराष्ट्रीय, सउनि रवि वर्मा, संजय तंवर, नितिन चौहान, रमेश मुनिया, प्रआर कमल वर्मा, राजेंद्र शर्मा, बृजेन्द्र मालवीय, अशोक चौहान, जितेंद्र तोमर, मनोज शर्मा, रघुनंदन, हिमांशु, आर पुष्पेन्द्र जाटव, उमेश भदौरिया, पंकज खत्री, रणजीत पाटीदार, अरुण रावत, बलवान, लोकेश दांगी, दीपक चौधरी, भूपेंद्र, मन्नूलाल वर्मा, विकास, सत्येन्द्र, मआर नेहा नागर, सैनिक राहुल, मुकेश, कमल, सुभाष दुबे, बाबुलाल, बाबुलाल, बांबी बैस, पंकज भोंदिया की सराहनीय भूमिका रही।


Comments