माता टेकरी विवाद ने पकड़ा राजनीतिक तूल......!
आरोप लगाए : एसपी, कलेक्टर मौन, ये गांधीजी के तीन बंदर है इन पर मुख्यमंत्री का दबाव है.....!
हिंदू औरंगजेब बन गए, जो मंदिर के अंदर रात्रि में घुसकर देवी देवताओं की शयन में खलल डालते हैं : सज्जनसिंह वर्मा
अहंकार तो रावण का नहीं टिका तो छोटे लोगों का कहां टिकेगा : पिंटू जोशी
कांग्रेस नेताओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर शुद्ध जल से मंदिर का शुद्धिकरण किया.......!
देवास। माता टेकरी पर पिछले दिनों इंदौर विधायक के पुत्र देर रात को पहुंचे थे, जहां मंदिर के पट खुलवाने को लेकर उनके कुछ समर्थकों ने पुजारियों से अभद्रता की थी। इस मामले में राजनीतिक रुप से तुल पकड़ लिया है। आज दोपहर में पूर्व मंत्री व प्रदेश कांग्रेस सचिव माता टेकरी पहुंचे जहां उन्होनें दोनों माता मंदिर के पुजारियों का पाथ पूजन कर विधायक पुत्र की गलती पर माफी मांगी। बताया गया है कि इंदौर के मठ ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि रुद्राक्ष शुक्ला और विधायक गोलू शुक्ला ने माफी नहीं मांगी तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।
माता टेकरी में इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला के पुजारियों से अभद्रता करने के मामले ने तुल पकड़ लिया। सोमवार को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और प्रदेश कांग्रेस सचिव पिंटू जोशी माता टेकरी पहुंचे। जहां उन्होंने पुजारियों का पाथ पूजन कर माफी मांगते हुए सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि सनातन शास्वत है सनातनी को कोई हानी नहीं पहुंचा सकता, जो हानी पहुंचाएगा वह खुद मिट जााएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोग सनातन संस्कृति के दुश्मन हैं और जनता को इनके असली चेहरे से सावधान रहना होगा। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने जीतू रघुवंशी और अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं हूटर लगाकर वाहन चलाने वालों पर भी अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है और उज्जैन से गाडिय़ां जब्त कर ली गई हैं।
कलयुग के हिंदु औरंगजेब है
सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि माँ चामुण्डा के पवित्र आंगन में हम लोग माँ से क्षमा मांगने आए हंै। माँ जिन आदतायियों ने तेरा अपमान किया है। लोगों ने तेरा प्यार व आर्शिवाद देखा है, तेरा क्रोध नहीं देखा प्रार्थना करने आए है कि क्रोध मत करना माँ वो तो पापी है दंड के भागीदारी है। तू सर्वशक्तिमान है, तेर दंड से वो लोग बच नहीं सकते, मैं तो ये कहता हूं कि इस कलयुग में औरंगजेब ने मंदिर तोड़े थे ये आरोप है, लेकिन हिंदू औरंगजेब बन गए है आजकल जो मंदिर के अंदर रात्रि में घुसकर देवी देवताओं की शयन में खलल डालते हैं चाहे खजराने का पवित्र मंदिर हो, चाहे महॉकाल का पवित्र मंदिर हो, या माँ चामुण्डा की पवित्र टेकरी हो। यहां रात में घुसकर कलयुग के अदातायियों व औरंगजेबों ने मंदिर में खलल डाला, जिस बच्चे ने जो घटना की उसका पिता विधायक है और सनातनी विधायक, मुझे तो आश्चर्य है कि इतने सनातनी देवास में रहते हैं, उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला कि माँ का अपमान हुआ है। हम तो यहां इसलिए आए हैं कि माँ का क्रोध शांत रहे माँ की क्रोध की ज्वाला से लोग भस्म ना हो जाए, माँ तेरा अपमान हुआ है उनको भी क्षमा करना लेकिन तेरे अंदर इतनी शक्ति है कि जो पाप तेरे साथ किया वो बच नहीं पाएंगे।
तत्काल एसपी और कलेक्टर का तत्काल ट्रांसफर करो
सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि हम अधें, गूंगे लंगड़े बहरे लोगों से क्यों मिलेंगे। मैंने तो कई सालों के बाद भाजपा के तीन बंदर देवास में देखे, जो ना बुरा देखेंगे, ना बुरा सुनेंगे, ना बुरा बोलेंगे। देवास पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सारी देवास की पुलिस गांधीजी के तीन बंदर बन गई। सीसीटीवी फुटेज में सब आ रहा है और एसपी जब आता है छाती फुलाकर आता है, जैसे महान आत्मा आ गई हो। भाजपा पर आरोप लगाते हुए कि कितने शराब के कारोबार और जुए सट्टे के धंधे चल रहे हैं। धर्म क्षेत्र को खंडित किया जा रहा है प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसपी, कलेक्टर मौन गांधीजी के तीन बंदर है इन पर मुख्यमंत्री का दबाव है। मुख्यमंत्री को कहा कि मोहन यादव यदि तुम अगर असली सनातनी हो तो तत्काल एसपी और कलेक्टर का तत्काल ट्रांसफर करो, दूसरे लोगों को लाओ ताकि भविष्य में सनातन धर्म का अपमान ना हो।
अहंकार तो रावण का नहीं टिका तो छोटे लोगों का कहां टिकेगा
प्रदेश कांग्रेस सचिव पिंटू जोशी ने कहा कि इंदौर के विधायक सनातनी का झूठा मुखौटा लगाए घुमते हैं वो अपने घर के बच्चों को सनातन का अर्थ नहीं बता पाए। किस धर्म में लिख है खास तौर पर हमारे हिंदू धर्म में रात को मंदिर के पट बंद होने के बाद दर्शन करने पुजारी भी प्रवेश नहीं कर सकता, उस महापुण्य स्थान पर पूरी जनता अपने शीश नमाती है। उस पुण्य स्थल पर जहां देश और प्रदेश जिनके चरणों में है, ऐसी माता का अपमान कर, पुजारी को मारकर, पीटकर अपमानित कर, माता मंदिर के पट खुलवाने चाहे। ये तो किसी प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने आज तक नहीं किया। ऐसे छोटे से तुच्छ मानव होकर आपने यह काम किया है तो आप पाप के भागीदार हैं। आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा कौनसा सनातन जब आप कावड़ निकालते हो तो भोलेनाथ को अपने चरणों में रखते हो। खजराना गणेश मंदिर में पंडितों को मारकर आप दर्शन करते हो। माता मंदिर में रात को पुजारी को मारकर माताजी के द्वार खुलवाने को लड़ रहा। ये अहंकार है अहंकार तो रावण का नहीं टिका तो छोटे लोगों का कहां टिकेगा।
Comments