आतंकी हमले के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने निकाली मौन रैली, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन.....!

-पाकिस्तान का झंडा सडक़ पर बनाकर किया विरोध, झंडे पर वाहन निकले, पैरों से रौंदा.....! 

देवास। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में सर्व समाज के आह्वान पर मौन रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ सयाजी द्वार से हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जवाहर चौक तक पहुँची। मौन रैली में बड़ी संख्या में नागरिकों, सामाजिक संगठनों, युवाओं, महिलाओं और व्यापारियों ने सहभागिता की। शाम को हिंदू समाज के कुछ लोगों ने पहलगाम में हुई घटना के विरोध में पाकिस्तान का झंडा सडक़ पर बनाकर विरोध कर वाहन झंडे के ऊपर से निकाले और पैरों से रौंदा। 

सर्व समाज की रैली पूर्णत: शांतिपूर्ण रही और पूरे मार्ग में आतंकवाद के खिलाफ जनभावनाएं मुखर रूप से दिखाई दी। रैली में सकल हिंदू समाज के साथ ही शहर के जनप्रतिनिधि और विशिष्टिजन भी शामिल हुए। रैली के समापन पर जवाहर चौक पर उपस्थित जनसमूह ने पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष हिंदू पर्यटकों को मौन श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रभारी एडीएम बिहारी सिंह को सौंपा। 

जिसमें जम्मू-कश्मीर में व्याप्त असुरक्षा को देखते हुए तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने, मारे गए यात्रियों के परिजनों को समुचित मुआवजा देने, दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने तथा आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हेतु विशेष बलों की तैनाती करने की मांग के साथ देशभर में योजनाबद्ध तरीके से हो रहे हिंदुओं पर हमलों के विरुद्ध केंद्र सरकार को कठोर कार्रवाई की मांग की। साथ ही इस्लामिक आतंकवाद के विरुद्ध अब कोई नरमी न बरती जाए। रैली का उद्देश्य केवल विरोध नहीं था, बल्कि यह राष्ट्र की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक अस्मिता के पक्ष में एकजुटता का प्रतीक बनकर उभरा। शहरवासियों ने यह संदेश दिया कि आतंकवाद के विरुद्ध पूरा समाज एक स्वर में खड़ा है।

सडक़ पर बनाया पाकिस्तान का झंडा  

सर्व समाज के कुछ लोगों ने पाकिस्तान का झंडा सडक़ पर बनाया एक बच्चे ने झंडे पर लघुशंका कर विरोध दर्ज किया। समाज से सुदर्शन दुबे ने बताया कि पहलगाम में एक बहुत ही निर्दयिता पूर्ण घटना पाकिस्तान के द्वारा कि गई है, हमारे हिंदु भाईयों का नाम पूछकर और उनके हिंदु होने पर उनकी निर्मम हत्या की गई है। उसके विरोध में भाजपा नेता विमल शर्मा के नेतृव्य में सयाजी द्वार के सामने पाकिस्तान का झंडा विरोध के लिए सडक़ पर बनाया, और सभी से निवेदन किया है कि यहां से निकले तो पाकिस्तान के झंडे को पांव के नीचे रौंदे झंडे के ऊपर से अपने वाहन निकाले, केंद्रीय सरकार से हमने निवेदन किया है कि निर्दयीता पूर्ण घटना पाकिस्तान ने की है इस घटना का हम विरोध करते हैं और सरकार से निवेदन करते हैं कि जो घटना हुई है, इस घटना के लिए कड़ी कार्रवाई की जाए, पाकिस्तान का विनाश करने के लिए कदम आगे बढ़ा दिए जाए। 


Comments