गंगा निकेतन के दो सूने मकानों में चोरों ने तोड़े ताले, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर......!

-एक मकान में चोरों ने फ्रिज से रसगुल्ले निकालकर खाए, दो पहिया वाहन और नगदी लेकर हुए फरार.....!

देवास। शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है, आए दिन कहीं ना कहीं चोरी की वारदात देखने को मिल रही है। अब चोरों ने बीमा रोड़ स्थित गंगा निकेतन कॉलोनी के सूने दो मकानों को निशाना बनाया, यहां चोरों ने दोनों घरों के मुख्य दरवाजों के ताले तोड़ दिए और घर में घुसकर नगदी और एक दो पहिया वाहन चोरी कर ले गए। सिविल लाइन थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जहां उन्होनें मुआयना कर सीसीटीवी कैमरे देखे जिसमें दो चोर मकान में अंदर प्रवेश करते व बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फरियादी से जानकारी लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। 

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात को गंगा निकेतन कॉलोनी में दो अज्ञात चोरों ने सूने दो मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आज सुबह जब कॉलोनी के रहवासियों ने मकान के मुख्य द्वार के ताले टूटे देखे तो मकान मालिकों को इस बात की सूचना दी। एक मकान निखिल डोंगे का है उनके मकान में पिछले कुछ दिनों पूर्व ही वास्तु पूजन हुआ था। मकान खाली होने पर चोर वहां से कुछ ले जा नहीं सके, किंतु घर में प्रवेश करने वाला दरवाजा तोड़ दिया।

 इसके बाद इनके पास ही लोकेंद्र सिंह चौधरी का मकान है, वह करीब 10 दिनों पूर्व राजस्थान भरतपुर अपने परिवार के साथ गए थे, उनके मकान में चोरों ने घर का सेंटर लॉक तोड़ दिया और घर में जहां जो हाथ लगा वे ले गए, बताया गया है कि बच्चों की गुल्लक थी उसमें करीब 4 हजार रुपए रखे थे वह ले गए इसके साथ ही रसोई घर में रखे फ्रिज में रसगुल्ले खा गए। घर से बाहर आकर घर के आंगन में रखे दो पहिया वाहन से चोर फरार हो गए। चोरी की सूचना लोकेंद्र सिंह को आज सुबह पड़ोसियोंं ने दी जिस पर लोकेंद्र की पत्नी के भाई प्रभात यहां पहुंचे। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची थी, पुलिस को प्रभात ने जानकारी दी।

10 दिनों से राजस्थान गए दीदी और जीजा 

प्रभात ने बताया कि वह सोनकच्छ में रहते हैं, यह मेरी बहन का घर है बच्चों की छुट्टी लगने के बाद वह परिवार के साथ 10 दिनों पूर्व राजस्थान उनके गांव भरतपुर गए है। यहां पर गुरुवार देर रात को चोरी हुई थी, घर का सामान अस्त व्यस्त है। घर पर बहन व जीजा आएंगे उसके बाद ही पता चल पाएगा कि क्या सामान चोरी हुआ है। घर के आंगन में खड़ी स्कूटी जिसका नंबर एमपी 41 एमएक्स 8734 को चोर ले गए हैं। चोरों ने बच्चों की गुल्लक में रखे करीब 4 हजार रुपए गुल्लक तोडक़र निकाल लिए, कमरे में रखी अलमारी का ताला तोडक़र सामान बाहर फेंक दिया। संभवत: बहन व जीजा कल तक आ जाएंगे उसके बाद ही वह बता पाएंगे। 

सिक्यूरिटी गार्ड नहीं है, सीसीटीवी कैमरों में चोर दिखाई दिए

गंगा निकेतन में रहवासी संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष कृष्णहरी पांडे ने बताया कि कल रात में करीब 1 से डेढ़ बजे के दरमियान दो चोर कॉलोनी की बाउंड्रीवॉल फांदकर कॉलोनी में आए और दोनों मकानों के मुख्य द्वार के ताले तोड़े निखिल डोंगे के मकान के सामने वाले घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में दो चोर दिखाई दे रहे हैं। निखिल डोंगे के मकान का वास्तु पूजन कुछ दिनों पूर्व ही हुआ है, उनके घर पर कुछ नहीं मिला तो चोरों ने लोकेंद्र सिंह चौधरी के मकान का मुख्य द्वार पर लगा ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश द्वार का सेंटर लॉक तोडक़र घर में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां पर पूर्व से सिक्यूरिटी गार्ड कॉलोनी के मुख्य द्वार पर तैनात रहता था, लेकिन गत कुछ महिनों से कॉलोनी के रहवासियों का आर्थिक सहयोग नहीं मिलने के कारण हमने सिक्यूरिटी गार्ड को बंद करा। इस संबंध में रविवार को कॉलोनी के रहवासियों की बैठककर सिक्यूरिटी गार्ड के लिए निर्णय लेंगे।

Comments