एक युवक ने लडक़ी का अपहरण कर किया दुष्कर्म, मारपीट कर फरार हो गया......!

-रात में शौच का कहकर गई थी लडक़ी, सुबह घायल अवस्था में मिली, प्राथमिक उपचार कर किया इंदौर रेफर......! 

देवास। जिले के भौंरासा थाना अंतर्गत ग्राम मानकुंड के नौसराबाद में बीती रात को एक लडक़ी का वर्ग विशेष युवक ने अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी लडक़ी को अंधेरे में छोडक़र फरार हो गया था। लडक़ी को घायल अवस्था में आज सुबह चुरलाय फाटे पर देखा वहां से उसे जिला चिकित्सालय उपचार के लिए लेकर आए यहां प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य नोडल अधिकारी, सीएसपी, भौंरासा थाना प्रभारी, कोतवाली थाना प्रभारी सहित पुलिस बल जिला चिकित्सालय पहुंच गया था। मामले को लेकर पुलिस ने वर्ग विशेष युवक के विरुद्ध अपहरण, मारपीट सहित दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। 

जानकारी के अनुसार भौंरासा थाना अंतर्गत ग्राम मानकुंड के नौसराबाद में बीती देर रात को एक लडक़ी घर से लापता हो गई थी, जो आज सुबह चुरलाय फाटे पर गंभीर घायल अवस्था में मिली थी। पीडि़ता के परिजनों ने बताया कि लडक़ी बीती रात को शौच के लिए गई थी। वहां उसकी चिल्लाने की आवाज आई हम वहां पहुंचे तो वहां लडक़ी नहीं मिली। उसे रात में यहां-वहां तलाशते रहे। हमारे पड़ोसी सुबह प्याज काटने के लिए चुरलाय आए थे उसने बताया कि एक लडक़ी चुरलाय फाटे पर मिली है, परिजन वहां पहुंचे वहां एंबुलेंस से देवास लेकर आए। परिजनों ने बताया कि एक युवक मानकुंड का रहने वाला शौकत मंसूरी है। सुबह चुरलाय फाटे के समीप लडक़ी मिली उसे वहां से जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर किया गया। इस मामले को लेकर सीएमएचओ ने बताया कि लडक़ी के सिर पर व चेहरे पर चोंट के निशान है। इसलिए उसे रेफर किया गया है। मामले को लेकर भौंरासा थाना प्रभारी प्रीति कटारे ने आरोपित के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। 

भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव सूचना मिलने  पर जिला चिकित्सालय पहुंचे उन्होंने कहा कि मैं पीडि़ता को देखने आया था, पीडि़ता गंभीर घायल है। जिसने भी यह कृत्य किया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीडि़ता के साथ इस प्रकार का घटनाक्रम होना दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोपित का मकान भी ध्वस्त किया जाना चाहिए।

शासन से शौचालय के लिए कुछ नहीं मिला

पीडि़ता की माँ ने बताया कि पीडि़ता घर पर ही रहती थी, पढ़ाई बंद कर दी थी। घर में शौचालय नहीं है इसके लिए उन्हें गांव में सुनसान क्षेत्र में जाना पड़ता है। उन्होनें बताया कि उन्हें शासन की और से शौचालय के लिए कुछ नहीं मिला है। 

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें बनाई 

इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया घटना की जानकारी मिलने पर भौंरासा थाने पहुंचे और घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। भौंरासा पुलिस ने आरोपी वर्ग विशेष व्यक्ति के खिलाफ मारपीट, दुष्कर्म और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने चार अलग-अलग टीम बनाई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। क्षेत्रीय लोग आरोपी के घर को तोडऩे की मांग कर रहे है।

आरोपी के विरुद्ध अपराध किया दर्ज 

सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि भौंरासा थाने की घटना है। एक बालिका को जिला अस्पताल में लाया गया था। पीडि़त की मां द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति उसे रात में ले गया था सुबह वह घायल अवस्था में मिली। जिला अस्पताल में उसका उपचार किया गया। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है। बालिका के चेहरे पर चोट के निशान है इस संबंध में उसका सीटी स्केन करवाया गया और उपचार के लिए उसे इंदौर एमवाय अस्पताल रैफर किया गया। मामला विवेचना में है अग्रीम कार्रवाई की जा रही है।

Comments