महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गए थे आरोपी.....!
-15 दिनों में सैंकड़ों सीसीटीवी कैमरों की मदद से 3 आरोपी इंदौर से गिरफ्तार.....!
-फरियादी महिला ने कहा : पुलिस सक्रिय है, मैं पूरे पुलिस विभाग की आभारी हूं.....!
देवास। गत 15 दिनों पूर्व सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कैलादेवी रोड़ मिश्रीलाल नगर में रात को बाइक सवार बदमाश एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्होनें मौके का मुआयना कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे थे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। टीम के द्वारा तकनीकी व भौतिक साक्ष्य के साथ मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के सीसीटीवी के साथ सैंकड़ो फुटेज चेक किए। इसके बाद आरोपियों को पुलिस ने आरोपियों को पहचान कर उन्हें पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की उन्होनें चेन स्नेचिंग की वारदात करना स्वीकार किया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर प्रकरण का खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि गत 15 अप्रेल की रात्रि को मिश्रीलाल नगर में महिला टहल रही थी। उस दौरान एक बाइक पर दो लोग आए और सोने का मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 304(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को जांच में लिया था। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियों की पहचान की। जिसमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि तीनों आरोपी पूर्व में हत्या-हत्या का प्रयास, लूट व चाकूबाजी जैसी गंभीर वारदातें कर चुके हैं।
इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने आसपास के साथ इंदौर तक सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए थे। जिसमें आरोपी युवराज पिता योगेंद्र रघुवंशी उम्र 24 साल निवासी 10/3 स्नेहलतागंज इंदौर, हर्ष पिता हीरालाल निगम उम्र 23 साल निवासी एडवांस एकेडमी के पास इंदौर, शिव उर्फ मोनू पिता किशोर करोले उम्र 26 साल निवासी आलोक नगर मूसाखेडी जिला इंदौर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन व लूटी गई सामाग्री जब्त की है।
मुझे बहुत अच्छा लगा पुलिस की सक्रियता देखकर
आरोपियों के पकड़े जाने के बाद पहली बार फरियादी महिला प्रमिला सिसोदिया प्रेस वार्ता में आई उन्होनें बताया कि कैलादेवी मंदिर के समीप दो बाइक सवारों ने सोने का मंगलसूत्र झपट लिया था। जो करीब 10 ग्राम का था। मैंने पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके बाद पुलिस मौके पर आई और सीसीटीवी कैमरे देखे। आज पता चला कि आपका मंगलसूत्र मिल गया है व आरोपी पकड़े गए हैं। मैं पुलिस अधीक्षक कार्यालय आई पुलिस सक्रिय है और उनकी सक्रियता देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा, मैं पूरे पुलिस विभाग की आभारी हूं।
इनका रहा सराहनीय कार्य
आरोपियों का गिरफ्तार करने में सिविल लाइन थाना प्रभारी रोहित पटेल, उनि अरूण पिपल्दे, यश नाईक, प्रआर पवन पटेल, आर मातादीन, अरूण चावडा, शुभम कश्यप, हितेश कुशवाह, प्रआर सुनील देथलिया, आर नवीन देथलिया थाना कोतवाली व सायबर सेल से प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।
Comments