शासकीय एंबुलेंस चालक छुट्टी पर, वार्ड बॉय मरीज को एंबुलेंस से लेकर आया......!

वार्ड बॉय ने मरीज के परिजन से मांगे डीजल के 1 हजार रुपए, सीएमएचओ ने कहा नोटिस दिया.....!

देवास। जिले के सोनकच्छ सामुदायिक स्वास्थ्य भवन की सरकारी एंबुलेंस के वाहन चालक के स्थान अस्पताल का वार्ड बाय अंटेंडर को लेकर वाहन चला रहे है साथ अंटेडर से पैसे भी जमकर वसूल कर रहे है। ऐसा ही मामला सामने आया जहां वार्ड बाय ने डीजल के नाम पर 1 हजार रुपए अंटेडर से मांगे। मामला सीएमएचओ के संज्ञान में आने के बाद अब संबंधित वार्ड बॉय को नोटिस दिया है। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को सडक़ हादसे के बाद एक मरीज को सोनकच्छ सामुदायिक स्वास्थ्य भवन से प्राथमिक उपचार कर देवास जिला चिकित्सालय रैफर किया गया था। उस दौरान एंबुलेंस का चालक कपिल इंगले नदारद था। उसके स्थान पर वार्ड बॉय मरीज को लेकर देवास पहुंचा यहां तक की वार्ड बाय शाकिर खान ने मरीज से एक हजार की अवैध वसूली डीजल डलवाने के नाम पर की और संबंधित व्यक्ति कमल सिंह दामोर ने फोन पे पर 1 हजार रुपए स्थानांतरित किए। जब देवास जिला चिकित्सालय में वार्ड बॉय शाकिर खान से पूछा तो उसने कहा कि डीजल के लिए रुपए डलवाना पड़ते हैं, इसके लिए रुपए लिए हैं। 

एंबुलेंस का वाहन चालक छुट्टी पर है

सोनकच्छ में डॉ. शैलेंद्र ओरिया से देवास अपडेट ने चर्चा की तो उन्होनें बताया कि एंबुलेंस का वाहन चालक कपिल इंगले 10 अप्रेल से 9 मई तक छुट्टी पर है, वार्ड बॉय मोहम्मद शाकिर खान को वाहन चलाना आता है मरीज को देवास रेफर करना था, इसके लिए वार्ड बॉय को वाहन दिया था। देवास जिला चिकित्सालय में इसने रुपए ले लिए मेरे संज्ञान में आया है इसको रुपए नहीं लेना चाहिए था। इसने रुपए लिए है तो गलत किया है इसे कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा।

वार्ड बॉय को नोटिस दिया है

सीएमएचओ डॉ सरोजिनी जेम्स बैक ने बताया कि इस प्रकार का मामला संज्ञान में आया इस प्रकरण में जांच कराई जाएगी। इस संबंध में डॉ. शैलेंद्र ओरिया से चर्चा हुई है, उन्होनें वार्ड बॉय को नोटिस दिया है। इस प्रकरण में जो भी अनियमितताएं पाई जाएगी उस पर कार्रवाई की जाएगी।   


Comments