डीजल चोरों ने डंपर के डीजल टेंक का ताला तोड़ा, डीजल लेकर हो गए थे फरार......!
-पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 5 लाख 71 हजार रुपए की सामाग्री जब्त.......!
देवास। जिले के भौंरासा थाने पर एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसका डंपर पेट्रोल पंप के पास खड़ा था। रात को अज्ञात चोरों ने डंपर के डीजल टेंक का ढक्कन का ताला तोडक़र डीजल चोरी किया और फरार हो गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध प्रकरण को विवेचना में लिया।
जानकारी के अनुसार गत 12 मई को भौंरासा थाने पर फरियादी मनोहर ने रिपोर्ट दर्ज कराई की 2 मई की रात्रि को उसका डंपर पिपलिया फाटे के पास पेट्रोल पंप के पास खड़ा था। उसके डीजल टेंक का ताला तोडक़र अज्ञात बदमाश डीजल चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया। भौंरासा थाना प्रभारी प्रीती कटारे ने टीम का गठन कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए फुटेज के आधार पर आरोपी यश पिता स्व.अशोक राव पंवार निवासी देवास को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने रिमांड मांगा। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके सहयोगी धर्मेन्द्र मालवीय निवासी सामगी माना शाजापुर, देवीसिंह उर्फ देवा भिलाला निवासी दुपाडा शाजापुर व अन्य दो साथी के साथ मिलकर घटना की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 75 लीटर डीजल व घटना में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया। वहीं सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि तीनों आरोपी डीजल चोरी की वारदातें कर डीजल को कम दामों में बेचने का काम करते थे। पहले भी इन्होनें डीजल चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है।
इस मामले में थाना प्रभारी प्रीती कटारे ने बताया कि आरोपियों के पास से डीजल जिसकी अनुमानित किमत 6 हजार 900 रुपए व कार जिसकी अनुमानित किमत 5 लाख 65 हजार रुपए सहित कुल 5 लाख 71 हजार 900 रुपए की सामाग्री जब्त की है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
आरोपियों को गिरफ्तार करने में भौंरासा थाना प्रभारी प्रीती कटारे, सउनि संजय तंवर, प्रआर राजेंद्र शर्मा, बृजेन्द्र मालवीय, वीरेंद्र राजपूत, भगवती प्रसाद, अभिषेक पाण्डे, जितेंद्र तोमर, अशोक चौहान, आर जोजन सिंह, उमेश भदौरिया, भूपेंद्र जादौन सायबर सेल से प्रआर शिवप्रताप सेंगर व सचिन की सराहनीय भूमिका रही है।
Comments