दोपहिया वाहन से जा रहे बुजुर्ग ट्रक की चपेट में आए, मौके पर हुई मौत.....!

-कांग्रेस नेताओं के साथ लोगों ने भारी वाहनों के प्रवेश का विरोध कर किया चक्काजाम.....!
-सांसद व विधायक फोरलेन की स्वीकृति का पत्र दिखाएं : दीपेश कानूनगो 

देवास। उज्जैन रोड़ कहा जाए तो हादसों का मार्ग हो गया है, आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं, आज दोपहर में एक बुजुर्ग बाइक से जा रहे थे उन्हें तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया जिसमें उनकी मौके पर मौत हो गई। वहीं एक युवक हादसे में घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे उन्होनें भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग कर आसपास के लोगों के साथ चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना पर सीएसपी मौके पर पहुंचे उन्होनें कांग्रेस नेताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी, उसके बाद चक्काजाम खोला गया।

उज्जैन रोड़ पर आज दोपहर में एक बुजुर्ग कमलेश पिता मुन्नीलाल श्रीवास उम्र 52 वर्ष निवासी पटेल नगर बावडिय़ा जो ठेकेदारी का कार्य करते हैं वह साइड देखने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान तहसील के सामने उनके करीब से एक ट्रक अंधगति से निकाला उसके पहिए की चपेट में वह आ गए जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलने पर राहुल पवंार नेता प्रतिपक्ष व दीपेश कानूनगो ने आसपास के लोगों के साथ मौके पर चक्काजाम कर दिया। 

सांसद व विधायक फोरलेन की स्वीकृति का पत्र दिखाएं 

राहुल पंवार ने बताया कि आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं होती रहती है, प्रशासन का इस और ध्यान नहीं है। आज भी एक घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई। यहां लोगों के सामने हादसा हुआ है सभी ने यहां पर चक्काजाम किया था। यहां पर हमने ट्रक वालों का विरोध किया था। ट्रक वालों को रात 10 से सुबह 8 बजे तक परमिशन दी जानी चाहिए। यहां आसपास कई स्कूल है यहां भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित होना चाहिए। प्रशासन ने हमें आश्वास्त किया है कि यहां पर स्पीड ब्रेकर के साथ मार्ग की मॉनीटिरिंग करेंगे। कांग्रेस पार्षद दीपेश कानूनगो ने बताया कि हादसे के करीब आधा घंटे तक ना तो एंबुलेंस आई ना ही 108 वाहन आया उसके बाद घायल बुजुर्ग को नीजि वाहन से जिला चिकित्सालय लेकर गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमारी मांग है कि यहां के सांसद व विधायक फोरलेन की स्वीकृति का पत्र दिखाएं अगर यहां पर फोरलेन स्वीकृत हो चुका है तो मार्ग का निर्माण कार्य जल्द शुरु करेंं, ताकि हादसे ना हो। 

काफी समय तक एंबुलेंस नहीं पहुंची थी

सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि कमलेश श्रीवास दोपहिया वाहन से जा रहे थे एक ट्रक के दाहिने अगले पहिए की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। यहां लोगों का आक्रोश इस बात को लेकर था कि कॉल करने के काफी समय तक एंबुलेंस नहीं पहुंची थी। भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर यातायात पुलिस के द्वारा समय निर्धारित किया जाता रहा है। यहां आसपास कुछ कंपनियां व रेलवे गोदाम भी है, समय-समय पर भारी वाहन आते हैं लेकिन बाकी समय में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहता है। 


Comments