दो सूने मकानों को चोरों ने बनाया निशाना, सीसीटीवी कैमरे में भागते नजर आए चोर .....!
-एक परिवार के साथ 4 दिनों से गांव गया, दूसरा दादी का स्वास्थ्य खराब होने पर गांव गया था.....!
-चोरों का रहवासियों ने किया पीछा, एक चोर पकडक़र पुलिस को सौंपा.....!
देवास। शहर में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है, पिछले ही दिनों शहर के बीमा रोड़ स्थित गंगा निकेतन कॉलोनी में चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया था। अब चोरों ने भोपाल रोड़ स्थित देवास ग्रीन्स कॉलोनी के दो मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आज सुबह परिजन पहुंचे तो उन्हें घर का ताला टूटा मिला था। उन्होनें पुलिस को इस बात की सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया व सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी कैमरे में कुछ रहवासी चोरों के पीछे भागते नजर आए हैं। रहवासियों ने एक चोर कर पकडक़र नाहर दरवाजा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। उल्लेखनीय है कि गत तीन दिनों पूर्व देवास ग्रीन्स कॉलोनी के समीप गंगा विहार कॉलानी में बने शिव मंदिर से दान पेटी अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए थे। उसके भी सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं।
जानकारी के अनुसार भोपाल रोड़ स्थित देवास ग्रीन्स कॉलोनी के दो सूने मकानों में गत रात्रि को अज्ञात तीन चोरों ने चोरी की वारदात की और वहां से फरार हो गए। एक मकान सौदान सिंह व दूसरा सचिन पटेल के घरों का ताला टूटा व अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए। रहवासियों ने बताया कि समीप ही गंगा विहार कॉलोनी है वहां से तीन चोर भाग रहे थे, उनका पीछा देवास ग्रीन्स कॉलोनी तक किया था। इसके सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं।
3 लाख रुपए नगदी सहित आभूषण हुए चोरी
सौदान सिंह राजपूत ने बताया कि वह पिछले 4 दिनों से परिवार के साथ गांव गए थे। घर पर ताला लगाकर गए थे। आज सुबह 10 बजे जब घर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था उसमें रखी करीब डेढ़ किलो चांदी के आभूषणों के साथ सोने के टॉप्स, व चेन चोरी हुई है। पुलिस को सूचना दे दी थी उन्होनें मुआयना किया था। इसी तरह उनके मकान के सामने सचिन पटेल रहते हैं उन्होनें बताया कि वह फायनेंस का कार्य करते हैं मेरी दादी का स्वास्थ्य खराब होने पर कल शाम को करीब 6 बजे चौबा पिपलिया गांव गया था।
आज सुबह करीब 9 बजे घर आया यहां अंदर का दरवाजा खोलने गया तो सेंटर लॉक टूटा हुआ था। घर में सारा सामान बिखरा हुआ था। रसोईघर में सामान नहीं मिला, इसके साथ ही मैंने पिछले दिनों हमारी जमीन बेची थी उसके तीन लाख रुपए नगद रखे हुए थे पत्नी के आभूषण जिसमें सवा तोले की चेन सहित अन्य आभूषण सहित अन्य सामान चोरी हुआ है। उन्होनें बताया कि हमारी कॉलोनी में पहले गार्ड थे, गार्ड बंद होने के बाद यहां हर कोई आता-जाता है, सूना मकान देखकर रैकी करते हैं।
मंदिर की दान पेटी की थी चोरी
कल रात हुई घटना में गंगा विहार कॉलोनी के रहवासियों ने तीन चोरों को देख लिया था, उन्होनें तीनों चोरों का पीछा किया जिसमें एक चोर को रहवासियों ने पकडक़र पुलिस को सौंप दिया था। गौरतलब है कि देवास ग्रीन्स कॉलोनी के समीप गंगा विहार कॉलोनी है, इस कॉलानी में बने शिव मंदिर में पिछले दिनों अज्ञात चोरों ने दान पेटी चोरी की थी। उस दौरान भी दो चोर दान पेटी ले जाते हुए सीसीटवी कैमरे में दिखाई दिए थे।
Comments