जिला चिकित्सालय के बाहर गुमटी में संचालित ऑनलाईन की दुकान पर तहसीलदार ने ग्राहक बनाकर भेजा कर्मचारी, दुकानदार ने कहा 24 घंटे में दे देंगे जन्म प्रमाण पत्र......!

-दुकान में फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बना रहे थे, शिकायत मिलने पर तहसीलदार ने की कार्रवाई........!
-देवास जिले के सुनवानी में युवक का हुआ था जन्म, ऑनलाईन संचालक ने उत्तरप्रदेश के बदायूँ का जन्म स्थान कर बना दिया फर्जी जन्म प्रमाण पत्र.......!

देवास। जन्म प्रमाण पत्र 24 घंटे में बनाने का दावा करने वाले युवकों को आज तहसीलदार व उनकी टीम ने धरदबोचा। युवक ने उत्तरप्रदेश का जन्म प्रमाण पत्र जिला चिकित्सालय के बाहर लगी गुमटी में बनाकर एक युवक को दे दिया, इसके बदले ऑनलाईन का काम करने वाले युवक ने ग्राहक से 1 हजार रुपए जन्म प्रमाण पत्र के लिए थे। इस बात की सूचना तहसीलदार को लगी तो उन्होनें एक कर्मचारी को ग्राहक बनाकर भेजा जहां युवक ने कर्मचारी को दावे के साथ कहा कि 24 घंटे में आपको जन्म प्रमाण पत्र बनाकर दे देंगे। बताया गया है कि उक्त कार्य बालगढ़ रोड़ स्थित ऑनलाईन की दुकान से संचालित हो रहा था। तहसीलदार ने ऑनलाईन की दुकान के साथ जिला चिकित्सालय के बाहर लगी गुमटी को सील कर कम्प्यूटर, लेपटॉप सहित अन्य सामाग्री जब्त कर कार्रवाई की है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर शाम को हिंदु संगठन के कुछ लोग कोतवाली थाने पहुंचे जहां उन्होनें कोतवाली थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की है। 

जानकारी के अनुसार बताया गया कि बालगढ़़ रोड़ स्थित संजू जलोदिया की दुकान है, दुकान संजू जलोदिया ने समीर खान और शोएब नामक युवकों को दी थी। यह दुकान महांकाल ऑनलाईन के नाम से संचालित हो रही थी। इस दुकान में आधार कार्ड सहित अन्य ऑनलाईन कार्य कई माह से किए जा रहे थे। ऑनलाईन के कार्य आशीष बैस नामक युवक करता है। कल इस दुकान पर एक युवक सावन चौहान आधार कार्ड में संशोधन कराने पहुंचा सावन ने कार्य कर रहे युवक आशीष बैस से पूछा कि वह जन्म प्रमाण पत्र बनाते हैं क्या ? इस पर आशीष ने कहा कि बना देंगे। सावन ने जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहा, आशीष ने प्रमाण पत्र के लिए सावन से 1 हजार रुपए लिए। आज उसे प्रमाण पत्र मिला लेकिन उसमें जन्म स्थान उत्तरप्रदेश के ग्राम फुलसी के समीप ग्राम बदायूँ का डाला था। इसके साथ ही जन्म प्रमाण पत्र में प्राधिकारी के हस्ताक्षर व सील ग्राम पंचायत फुलसी की लगी हुई थी। जन्म प्रमाण पत्र में रजिस्ट्रेशन की दिनांक 3 जून 2025 डली हुई है। सावन उसे लेकर आधार सेंटर पर गया जहां जन्म प्रमाण पत्र फर्जी बताया था। मामले की शिकायत तहसीलदार सपना शर्मा को मिली वह टीम के साथ बालगढ़ रोड़ स्थित महांकाल ऑनलाईन की दुकान पर पहुंची जहां फर्जी मामले में उन्होनें दुकान सील कर कम्प्यूटर सहित अन्य सामाग्री जब्त कर कार्रवाई की। 

मेरा जन्म देवास जिले के सुनवानी में हुआ 

इस मामले को लेकर पीडि़त युवक सावन चौहान ने बताया कि गत दिनों मैं आधार कार्ड में संशोधन कराने गया था, वहां जन्म प्रमाण पत्र बनाने का पूछा तो ऑनलाईन वाले ने कहा कि बना देंगे उन्होनें मेरे नाम से जन्म प्रमाण पत्र उत्तरप्रदेश का बना दिया था। जबकि मेरा जन्म देवास जिले के ग्राम सुनवानी खुर्द में हुआ था। आज मैं आधार सेंटर पर गया जहां जन्म प्रमाण पत्र बताया तो उन्होनें उसे फर्जी बताया फिर मैं ऑनलाईन की दुकान पर आया था। उन्होनें मुझसे जन्म प्रमाण पत्र के लिए 1 हजार रुपए लिए थे। 

मैंने दूसरे को प्रमाण पत्र बनाने लिए दिया था

महांकाल ऑनलाईन की दुकान पर कार्य कर रहे आशीष बैस ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र जिला चिकित्सालय के बाहर गुमटी लगाकर ऑनलाईन का कार्य कर रहे समीर खान को बनाने के लिए दिया था। समीर खान ने एक जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए मुझसे 900 रुपए लिए थे। आज समीर खान ने मुझे जन्म प्रमाण पत्र बनाकर दिया मैंने ग्राहक सावन को दे दिया था। मैंने पहली बार जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए समीर खान को दिया था। 

शिकायत मिलने पर ऑनलाईन की दुकानें सील कर कार्रवाई की 

तहसीलदार सपना शर्मा ने बताया कि सावन चौहान नामक युवक की शिकायत मिली थी कि वह आधार कार्ड में सुधार कराने के लिए बालगढ़ रोड़ स्थित महांकाल ऑनलाईन की दुकान पर गया था। उसने दुकान पर कार्य कर रहे युवक से जन्म प्रमाण पत्र बनाने की बात कही तो दुकानदार ने कहा कि वह 24 घंटे में बनाकर देगा। जब जन्म प्रमाण पत्र बनाकर दिया तो वह उत्तरप्रदेश का था, उसे हमने जब्त किया है। जन्म प्रमाण पत्र जिला चिकित्सालय के बाहर गुमटी में बैठकर बना रहे हैं। महांकाल ऑनलाईन की दुकान को सील किया गया है।

 वहां पर कार्य कर रहे युवक से बात कि तो उसने बताया कि समीर खान से बनवाया है। समीर खान की गुमटी पर मेरे कार्यालय के कर्मचारी को ग्राहक बनाकर भेजा जहां समीर खान से पूछा कि क्या वह कर्मचारी का जन्म प्रमाण पत्र बना देगा। उसने कहा कि 24 घंटे में आपको जन्म प्रमाण पत्र बनाकर दे दूंगा। महांकाल ऑनलाईन के संचालक के कथन की पुष्टि हुई है, ऐसी स्थिति में जिला चिकित्सालय के बाहर लगी गुमटी को सील कर लेपटॉप, सीपीयू व अन्य सामाग्री को जब्त किया गया है। मामले को लेकर आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 


Comments