आर्थोपेडिक क्लिनिक में आयोजित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण......

आर्थोपेडिक क्लिनिक में आयोजित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

देवास। रविवार को सिविल लाइन्स स्थित डॉ. प्रशांत उपाध्याय ऑर्थोपेडिक क्लिनिक में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का लाभ न केवल देवास शहर बल्कि आसपास के क्षेत्रों से आए रोगियों ने भी उठाया। डॉ. प्रशांत उपाध्याय ने स्वयं मरीजों की जांच की, उन्हें परामर्श प्रदान किया और साथ ही बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) की जांच भी आधुनिक बीएमडी मशीन की सहायता से की गई। डॉ. प्रशांत उपाध्याय ऑर्थोपेडिक क्लिनिक एक अत्याधुनिक क्लिनिक है, जहाँ एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की हड्डियों से संबंधित बीमारियों का सटीक निदान और समुचित उपचार किया जाता है। यह शिविर मरीजों में हड्डियों की सेहत को लेकर जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा।

Comments