हड्डी रोग से जुड़ी बीमारियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कल.....
हड्डी रोग से जुड़ी बीमारियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कल
देवास। शहर के सिविल लाइन में रविवार सुबह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में बोन मिनरल डेंसिटी की जांच भी की जाएगी। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत उपाध्याय मरीजों की जांच कर उपचार करेंगे। शिविर सिविल लाइन में विनायक अस्पताल के सामने स्थित डॉ. प्रशांत उपाध्याय क्लिनिक पर पर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा। इस दौरान हड्डी रोग से जुड़ी अन्य बीमारियों की भी नि:शुल्क जांच कर उपचार किया जाएगा। इस दौरान कंधे, कमर, घुटने, साइटिका सहित अन्य प्रकार के दर्द की जांच कर निवारण किया जाएगा। बता दें कि डॉ. प्रशांत उपाध्याय ऑर्थोपेडिक सर्जरी स्पेशलिस्ट होने के साथ लिंब रिकंस्ट्रक्शन व जाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन भी हैं।
Comments