अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की छात्रा के साथ चाकू की नोक पर हुई थी छेड़छाड़......!

-पुलिस ने चार टीमों का गठन कर 1 आरोपी को किया गिरफ्तार......!
-चोरी करने की नियत से गर्ल्स हॉस्टल में गया, रुम में छात्रा को सोता देख नियत में खोट आ गया.......!

देवास। गत 4 दिनों पूर्व उज्जैन रोड स्थित अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में अध्यनरत छात्रा के हॉस्टल रुम में अज्ञात युवक अनैतिक कृत्य करने की मंशा से चाकू लेकर घुसा जहां छात्रा के गले पर चाकू रखकर छेड़छाड़ कर प्राणघातक हमला करने का प्रयास किया था। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। अज्ञात आरोपी को पकडऩे के लिए बीएनपी थाना प्रभारी के नेतृव्य में टीम का गठन किया। पुलिस ने अस्पताल परिसर मेें लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें करीब 42 संदेहियों से पूछताछ की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को धरदबोचा। आरोपी से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की जिसमें उसने बताया कि पूर्व में गर्ल्स हॉस्टल निर्माण के दौरान वह मजदूरी का काम करता था। वह चोरी की नियत से हॉस्टल के रुम में गया था। जहां छात्रा का सोता देख नियत में खोट आ गया। आरोपी ने चाकू की नोक पर छात्रा से दुष्कर्म करने का प्रयास किया, छात्रा ने विरोध करते हुए भागने का प्रयास किया, जिस पर आरोपी ने चाकू से वार कर दिया। प्रकरण में आज एडिशनल एसपी ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया। 

एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि बीएनपी थाना पुलिस को गत 18 जून की रात्रि को अमलतास अस्पताल बांगर में छात्रा के हॉस्टल रूम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपराधिक अतिचार कर अनैतिक कृत्य करने मंशा से चाकू की नोक पर छेड़छाड़ कर प्राणघातक हमला करने संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 109(1), 331(7), 74, 75(1), 75(2), 115(2), 351(3) बीएनएस का पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी के नेतृव्य में 4 टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकि व भौतिक साक्ष्य के साथ मुखबिरों को सक्रिय कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस ने 42 संदेहियों से सख्ती से पूछताछ कर 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मुखबिर की सूचना के माध्यम से तीन दिनों तक सघन जांच की, जांच के दौरान एक आरोपी संजय परमार उर्फ संजू पिता सिद्धू परमार उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बांगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध बीएनपी थाने में पूर्व से धारा 354, 354(1)आई, 542, 506 भादवि 7/8, 9 एन/10 पॉक्सो एक्ट में अपराध पंजीबद्ध है। 

ऐसे घुसा था आरोपी रुम में 

आरोपी संजू से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की उसने बताया कि वह दो वर्ष पूर्व अमलतास अस्पताल के गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण के दौरान मजदूरी का काम करता था। उसे हॉस्टल की भौगोलिक स्थिति व प्रवेश के मार्ग संबंधी जानकारी पूर्व से थी। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी भी थी। आरोपी ने बताया कि वह रात्रि करीब 1 बजे खेत की ओर से तालाब की पाल के पास से सीढ़ी उठाकर अंधेरे में गर्ल्स हॉस्टल के प्रथम तल की छत पर पंहुचा। छत में ऊपरी तल पर संकरे मार्ग के रास्ते को चढक़र हॉस्टल के रुम के दरवाजे को तोडक़र पीछे की ओर से बाथरुम के रास्ते कमरे में प्रवेश किया था। पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह चोरी करने की नियत से हॉस्टल में गया था। रुम में छात्रा को सोता हुआ देख उसकी नियत में खोट आ गया व उसने छात्रा को चाकू की नोंक पर दुष्कर्म करने का प्रयास व छेड़छाड़ की, छात्रा वहां से भागने का प्रयास करने लगी तो पर उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।  

इनका रहा सराहनीय कार्य 

आरोपी को गिरफ्तार करने में बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी, उनि तरूण कुमार बोडके, राहुल परमार, गोपाल चौधरी, सउनि कमल सिंह ठाकुर, राजेश नायला, अजय शर्मा, निलेश राणा, हितंद्र चंद्रवंशी, प्रआर हिमांशु, कुलदीप सिंह, रवि पटेल, रघुनंदन, भारत, आर दीपेंद्र, संदीप यादव, प्रआर (चालक) रशीद खान व सायबर सेल से प्रआर सचिन चौहान, शिव प्रताप सिंह सेंगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Comments