पुलिस की कार्रवाई के बाद भी नहीं मिले चार पहिया वाहन.....!

-आवेदकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिया आवेदन......! 

देवास। गत 2 माह पूर्व बीएनपी थाना पुलिस ने ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार किया था जो चार पहिया वाहन मालिकों के वाहन यह कहकर लिए थे कि उनके वाहन एजेंसियों में अटेच कर निश्चित धनराशि देंगे। जिसमें कई लोगों ने अपने वाहन अटेच कर दिए थे। वाहन मालिकों को एग्रीमेंट के हिसाब से नियमित धनराशि मिलना बंद हो गई तो वह बीएनपी थाने पर पहुंचे थे, जहां उन्होनें दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उनके पास से करीब 18 वाहन पुलिस ने जब्त कर कार्रवाई की थी। अब कुछ लोग और भी हैं जिनके वाहन अब नहीं मिले हैं उनमें से कुछ लोग आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होनें वाहन दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन दिया। 

पीडि़त अमन पिता श्याम यादव ने बताया कि उसके साथी दिलीप पिता रुप सिंह नागा, राकेश पिता नाथूराम राव, विनोद पिता बद्रीलाल राजोरिया, संजीव पिता मायाराम नकुम ने 27 मार्च 2025 को एक एफआईआर दर्ज की थी। हम प्रार्थीगणों के साथ प्रतिप्रार्थी युवराज उर्फ राजा पिता विरेंद्र चौहान के द्वारा हमारे चार पहिया वाहन अटेच करने के नाम धोखाधड़ी की गई और वाहन भी अपने साथ ले गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने की अपेक्षा पीडि़त वाहन चालक सावन को राजोदा जेल में बंद कर रखा है।  

हम प्रार्थीगणों के द्वारा यह मांग की जा रही है की घटना के तीन माह बाद भी पुलिस प्रशासन के द्वारा आज दिनांक तक प्रतिप्रार्थी पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि कुल 5 वाहन है जो अब तक नहीं मिले हैं। जिनके रजिस्टे्रशन नंबर एमपी 09 जेडएस 6335, एमपी 09 जेडपी 4232, एमपी 13 सीवी 1841, एमपी 13 सीडी 8792 व एमपी 13 जेडपी 2557 है। पुलिस से अनुरोध है कि हमारी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करें। 


Comments