अंधगति से जा रहे डंपर चालक ने दोपहिया वाहन को मारी टक्कर, पति-पत्नी हुए घायल......!
-आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर के कांच फोड़े, बायपास मार्ग पर किया चक्काजाम......!
देवास। दो पहिया वाहन पर आज दोपहर में पति-पत्नी सवार होकर जिला चिकित्सालय किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। पालनगर बायपास मार्ग पर उनके वाहन को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया। घायल दंपति को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया। घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर विरोध किया। सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां रहवासियों को समझाईश देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने डंपर जब्त कर आरोपित चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मुकेश चौधरी व उनकी पत्नी किरण चौधरी निवासी नागदा आज दोपहर में दोपहिया वाहन से उनके किसी रिश्तेदार से मिलने जिला चिकित्सालय जा रहे थे, उसी दौरान पालनगर बायपास मार्ग पर अंधगति से जा रहे डंपर चालक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें मुकेश और उनकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए। डंपर चालक मौके से फरार हो गया, घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उनका उपचार जारी है। घायल मुकेश चौधरी ने बताया कि उनकी पत्नी को पैर व सिर में गंभीर चोंट लगी है। हादसे के बाद क्षेत्र के रहवासियों ने आक्रोशित होकर डंपर के कांच फोड़ दिए व चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची लोगों को समझाईश देकर जाम खुलवाया।
स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र की ओर से आने वाले भारी वाहन चालक टोल बचाने के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं। यहां स्पीड ब्रेकर नहीं है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। पास में स्थित शराब की दुकान के कारण भी इस क्षेत्र में भीड़ लगी रहती है। ग्रामीणों ने टोल कंपनी और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की।
लगातार हो रहे हादसे
क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल ने बताया कि यहां स्पीड ब्रेकर की मांग पहले भी आवेदन देकर की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह चौराहा अधिक व्यस्त रहता है स्कूल के बच्चे भी सुबह निकलते हैं। यहां हादसे लगातार हो रहे हैं। आज की घटना में दंपत्ति को गंभीर चोट लगी है। प्रशासन को अब कार्रवाई करनी चाहिए।
Comments