वार्ड में सीवरेज का गंदा पानी सडक़ों पर बह रहा......!
-रहवासियों ने महापौर जनसुनवाई में दिया आवेदन.....!
देवास। महापौर जनसुनवाई में शहर के वार्ड क्रमांक 2 स्वास्तिक नगर गृह निर्माण कॉलोनी के रहवासी पहुंचे, उन्होनें महापौर को उनकी समस्या से अवगत कराया। रहवासियों ने बताया कि वार्ड में सीवरेज का पानी सडक़ पर आ रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्रा की महिलाओं ने बताया कि हमारी समस्या का निराकरण नगर निगम से नहीं होता है तो हमें सीएम हेल्पलाईन में शिकायत कराना पड़ेगी।
नगर निगम कार्यालय में प्रति सप्ताह बुधवार को महापौर जनसुनवाई आयोजित की जाती है, आज शहर के वार्ड क्रमांक 2 स्वास्तिक नगर गृह निर्माण कॉलोनी के रहवासी जनसुनवाई में सीवरेज की शिकायत लेकर पहुंचे। क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र में सीवरेज का पानी सडक़ों पर आ रहा है, निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण नालियों का पानी घरों के सामने जमा हो रहा है, जिससे रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी की रहवासी आशा बोड़ाना ने बताया कि हमारे पार्षद प्रतिनिधि विनय सांगते को भी समस्या से अवगत करा दिया है। यहां करीब 60 से अधिक मकान बने हुए हैं। उन्होनेें बताया कि एक साल पूर्व भी महापौर को आवेदन दिया था। महापौर ने आश्वासन दिया है कि सीवरेज लाईन का टेंडर पास होने के उपरांत जल्द ही आपकी समस्या का निराकरण हो जाएगा। इसके साथ ही महापौर गीता अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग को मौके का निरीक्षण कर निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।
Comments