मोबाइल की दुकान में 12 लाख रुपए के 75 मोबाइल फोन हुए चोरी.......!

-अज्ञात चोरों ने पीछे के चद्दर खोलकर दुकान में किया प्रवेश.......!
-दुकान संचालक रात को विद्युत सप्लाय बंद कर जाते हैं, सीसीटीवी कैमरे बंद थे, पुलिस जांच में जुटी........!

देवास। शहर के बीच तहसील चौराहे स्थित एक मोबाइल की दुकान पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। अज्ञात चोर दुकान के अंदर घुस कर करीब 75 मोबाइल जिनकी अनुमानित किमत 12 लाख रुपए बताई गई है चोरी कर फरार हो गए। दुकान के पास पड़ोसी ने बताया देर रात को वह घर पहुंचे उन्होनें कुछ आवाज आई तो वह पीछे की और गए जहां एक आदमी वहां से भागता हुआ दिखा। आज सुबह दुकानदार पहुंचे तो उन्हें मोबाइल नहीं मिले साथ ही पीछे की और चद्दर के नट खुले हुए थे। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। 

जानकारी के अनुसार तहसील चौराहा भगतसिंह मार्ग स्थित एक मोबाइल की दुकान पर अज्ञात चोर दुकान के पीछे की और से अंदर घुसे और विभिन्न कंपनियों के करीब 75 मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। बताया गया है कि आज सुबह दुकान संचालक अमित राठौर के पिता दुकान ने एक और की शटर खोली तो उन्हें एक मोबाइल नीचे गिरा हुए मिला, ऊपर रेक पर देखा तो उन्हें मोबाइल नहीं मिले। दुकान के पीछे की और देखा तो पतरे उचके हुए थे। चोरी की सूचना मिलने पर दुकान संचालक अमित कुमार राठौर दुकान पहुंचे उन्होनें कोतवाली थाने पर सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने मुआयना कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। घटना स्थल पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम भी पहुंच गई थी। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार चोरों की पहचान और माल की बरामदगी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

विद्युत पूरी तरह से बंद करके जाते है

दुकान संचालक अमित राठौर ने बताया कि पड़ोसियों ने बताया कि करीब 6 माह से यहां दुकान संचालित कर रहे हैं, इससे पहले 15 वर्षो से दुकान पास में ही थी। देर रात करीब 12 बजे की घटना है, दुकान के पीछे पतरे के चद्दर खोलकर अज्ञात चोर अंदर घुसे और करीब 75 नए मोबाइल विभिन्न कंपनियों के लेकर फरार हो गए। उन्होनें बताया कि मोबाइल की अनुमानित किमत करीब 12-15 लाख रुपए है। दुकान के गल्ले में भी रुपए थे, चोरों ने उसे हाथ नहीं लगाया। हमारे दुकान पर सीसीटीवी कैमरे हैं, गत दिनों हमारी दुकान के आगे शार्ट सर्किट होने से आग लग गई थी। उसके बाद से हम दुकान की विद्युत सप्लाय पूरी तरह से बंद करके जाते हैं। जिससे सीसीटीवी कैमरे रात को बंद रहते हैं।

एक व्यक्ति यहां से भागते हुए दिखा

पड़ोसी दिनेश वर्मा ने बताया कि देर रात करीब 12.30 बजे ऊपर की और मुझे आवाज आई, मैं नीचे आया और पीछे की लाईट जलाई और जाली के दरवाजे से देखने का प्रयास किया तो एक व्यक्ति यहां से भागते हुए दिखा। मैंने ताला खोलकर देखा तो यहां कोई दिखाई नहीं दिया। रात को पुलिस गश्त कर रही थी उन्हें रोका और गली में लेकर आए। उन्होनें गली चेक की लेकिन कुछ मिला नहीं। हमें ऐसा लगा कि कोई शराबी होगा हमने ध्यान नहीं दिया। हमको आज सुबह जब दुकान खुली तो चोरी का पता लगा। 


Comments