पुलिस ने गुम हुए 25 लाख रुपए के 180 मोबाइल फोन उनके धारकों को लौटाए.......!

-मोबाइल फोन गुम होने पर सीईआईआर पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं : पुलिस अधीक्षक 

देवास। सायबर सेल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए गुम 180 मोबाइल फोन सफलतापूर्वक खोज निकाले हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख बताई गई है। यह सफलता पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम के कुशल मार्गदर्शन में संभव हो सकी।

सायबर सेल ने गुम हुए मोबाइलों की तलाश के लिए तकनीकी संसाधनों, डिजिटल निगरानी और अंतर्राज्यीय समन्वय का सहारा लिया। टीम द्वारा मोबाइलों को अन्य राज्यों से भी ट्रेस किया गया व विधिवत कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें देवास लाया गया। बरामद मोबाइलों को औपचारिक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम द्वारा उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए। समस्त मोबाइल प्राप्तकर्ता अपना मोबाईल पाकर खुश हुए व पुलिस को आभार व्यक्त किया। 

गुम मोबाइल फोन पुलिस ने लौटाए

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने बताया कि मोबाइल धारकों के फोन कहीं गिर जाते हैं या गुम हो जाते हैं ऐसे मोबाइल फोन को पुलिस के द्वारा ढूंढकर धारकों को वापस लौटाया जा रहा है। आज 180 से अधिक मोबाइल फोन जो अलग-अलग समय पर गुम हो गए थे। जिनकी अनुमानित लागत 25 लाख रुपए है। मोबाइल फोन को उनके मालिकों को लौटाया गया है। आज कार्यालय में 150 से अधिक मोबाइल संचालक मौजूद थे जिनकी अलग-अलग थानों पर मोबाइल गुम होने की शिकायतें दर्ज थी। 

उनको मोबाइल फोन पुलिस ने लौटाए हैं। साथ ही मोबाइल धारकों को यह भी बताया कि अगर मोबाइल फोन गुम हो जाता या गिर जाता है तो सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन अपने मोबाइल की रिकवरी के लिए दे सकते हैं। जैसे ही आवेदन देते हैं वैसे ही पुलिस के द्वारा धारकों के मोबाइल फोन पुलिस के द्वारा ढूंढने की कार्यप्रणाली आरंभ हो जाती है। आज अलग-अलग गांव व शहर से आए लोग अपना मोबाइल फोन पाकर खुश हुए हैं। 

पुलिस अधीक्षक ने इस कार्य के लिए सायबर सेल की टीम को बधाई देते हुए कहा कि सायबर सेल ने तकनीकी का सकारात्मक उपयोग कर जनता की शिकायतों को गंभीरता से लिया है। पुलिस का यह प्रयास जनता के भरोसे को और मजबूत करता है। देवास पुलिस लगातार नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर है।


Comments