हरदा में करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में देवास में कार्यकर्ताओं ने हाइवे जाम किया......!
-कार्यकर्ताओं के नहीं मानने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को खदेड़ा........!
देवास। हरदा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने इंदौर-भोपाल बायपास चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। चक्काजाम की सूचना मिलने पर एडीएम, एडिशनल एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। एडीएम व एडिशनल एसपी की समझाईश के बाद भी नहीं मानने पर पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर उन्हें हटाया।
हरदा में करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में करणी सेना ने इंदौर-भोपाल बायपास मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था। सूचना मिलते ही बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी और यातायात थाना प्रभारी पवन बागड़ी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने नाराज कार्यकर्ताओं से बातचीत की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।
एडीएम बिहारी सिंह व एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से चर्चा की, लेकिन कार्यकर्ता भोपाल बायपास पर डटे रहे। जब कार्यकर्ता लगातार समझाइश के बाद भी नहीं माने, तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा। पुलिस की कार्रवाई के बाद कार्यकर्ता मौके से भाग गए। इसके बाद पुलिस ने रुका हुआ यातायात फिर से शरु करवाया।
आधा घंटा मार्ग पर बैठे रहे
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि हरदा में करणी सेना के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से बात करने गए थे, लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी मांग थी कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान 100 से अधिक कार्यकर्ता करीब 30 मिनट तक इंदौर-भोपाल बायपास चौराहे पर बैठे रहे। चक्काजाम के कारण मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को हटाया
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने बताया कि हरदा में जो घटनाक्रम हुआ उसको लेकर कुछ लोगों की मांग थी जिसको लेकर एबी रोड़ पर प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम का प्रयास किया था। एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया मौके पर है उन्होनें हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को हटाया है। पुलिस की सभी से अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। ऐसा कोई भी कृत्य ना करें जिसके तहत आमजन प्रभावित हो। ऐसा करते पाए जाने पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।
स्थिति पूर्ण रुप से सामान्य है
एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि करणी सेना की मांग थी कि उनके नेता के साथ कोई कार्रवाई हुई है। प्रदर्शनकारियों को स्पष्ट रुप से बता दिया गया था, इनको हिदायत देने के बाद में बल का प्रयोग कर हटाया है। स्थिति पूर्ण रुप से सामान्य है। जिन वाहनों में डंडे मिले हैं उन वाहन मालिकों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध होंगे।
यातायात शुरु कर दिया गया
एडीएम बिहारी सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को मेरे द्वारा चेतावनी दी गई थी, कि आपको बलपूर्वक हटाया जाएगा। इसके बावजूद प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे। कुछ वाहन मिले हैं जिनमें डंडे थे उनके वाहन मालिकों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस मामले में कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्थिति ठीक है यातायात शुरु कर दिया गया है। कोई भी इस प्रकार की हिमाकत करेगा उसके विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
Comments