मंदिर से दर्शन कर घर आ रही महिला से शातिर बदमाश चालाकी से सोने की चेन लेकर हुए फरार.......!

-घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, चार लोग नजर आए, पुलिस जांच में जुटी.......! 
-महिला ने कहा : मुझे दो व्यक्तियों ने अपने आपको पुलिस वाला बताया, सिविल ड्रेस में थे.......!

देवास। मंदिर से दर्शन कर घर की और लौट रही महिला का पीछा करते हुए दो शातिर बदमाश बाइक से महिला के घर पास आए और महिला के गले से सोने की चेन अपने आपको पुलिस वाला बताकर चालाकी से उतरवा ली, महिला को पता नहीं चला और आरोपी चेन लेकर फरार हो गए। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। सूचना मिलने पर सीएसपी व नाहर दरवाजा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जांचे है। पीडि़त महिला से पुलिस ने चर्चा भी की, मामले को लेकर पुलिस ने फरियादी महिला की रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। 

जानकारी के अनुसार आज सुबह विजया रोड़ स्थित मंडी व्यापारी राजेंद्र जैन की पत्नी निर्मला जैन उम्र 55 वर्ष मंदिर से घर की और आ गई थी। उनका पीछा करते हुए चार अज्ञात बदमाश दो बाइक से आए उन्होनें निर्मला जैन को रोका और उनके गले में पहनी सोने की चेन चालाकी से उतरवाकर लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर नवागत सीएसपी सुमीत अग्रवाल, नाहर दरवाजा थाना प्रभारी मंजू यादव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की।

महिला से नकली पुलिस वालों ने की चर्चा : महिला की जुबानी 

निर्मला जैन ने बताया कि मैं शंखेश्वर मंदिर से घर की और आ रही थी घर के मोड़ पर एक व्यक्ति आया और उसने मुझे रोककर कहा कि आपको इतने आवाज दे रहे हैं लेकिन आपने सुना ही नहीं, मैंने कहा कि मुझसे क्या काम है उसने कहा कि हमारे साहब सामने खड़े हैं आपको बुला रहे हैं। मुझे सडक़ किनारे ओटले पर बुलाया वहां मुझसे एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि आपको पता है कि शहर में बहुत सी वारदातें हो रही है। कल ही एक महिला के बहुत से गहने चुराकर महिला को मार दिया था। आपने जो गहने पहने हुए हैं ये सभी उतार दो, मैंने कहा कि मेरा तो घर ऊपर ही है मैं घर पर उतार दूंगी.......। उस व्यक्ति ने कहा कि हमारे बड़े साहब का आर्डर है हम पुलिस वाले हैं और सिविल ड्रेस में हैं......। हमको बड़े साहब ने आर्डर दिया है कि आप जो गहने उतारकर दोगे वह हमें साहब को कैमरे में बताना पड़ेगा। मैंने अपनी सोने की चेन निकाल दी और अपने हाथ में रख ली। फिर मुझसे कहा कि हाथ में, कान की बाली, अंगूठी आभूषण पहने है वह भी निकालो, तो मैंने कहा कि मेरा घर ऊपर है मैं घर पर निकाल दूंगी। फिर मुझसे कहा कि आपने जो चेन निकाली है वह कहां हैं मैंने कहा कि मेरी मु_ी में है। उस व्यक्ति ने कहा कि आप यह चेन आपके बैग में डाल लो, उस व्यक्ति ने चेन लेकर मेरे हाथ से लेकर बैग में डाल दी। मुझे घर पर जल्दी आना था, मैंने ध्यान नहीं दिया कि बैग में चेन रखी की नहीं, मैं घर के नीचे पहुंची मेरे पति मंदिर जा रहे थे उनसे मैंने कहा कि आपकी भी सोने की चेन उतारकर मंदिर जाओ, मैंने उन्हें बताया कि एक व्यक्ति जो अपने आपको पुलिस वाला अधिकारी बता रहा है उसने बताया कि चेन नहीं पहनना चाहिए। मेरे पति ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, आजकल बहुत से लोग फ्रॉड कर रहे हैं। मैं उनकी बात सुनकर चढ़ाव से ऊपर की और आ रही थी तभी मैंने बैग में देखा कि चेन है कि नहीं......देखा तो चेन नहीं थी, मैं चिल्लाई सभी लोग एकत्रित हो गए। उन्होनें बताया कि मेरी 3 तोले की चेन थी जिसकी अनुमानित किमत 3 लाख रुपए है। उन्होनें बताया कि मुझसे बात कर रहे दो लोग थे जब सीसीटीवी कैमरा देखा तो उसमें चार लोग नजर आए। 

दो बाइक पर चार व्यक्ति थे

सीएसपी सुमीत अग्रवाल ने बताया कि विजया रोड़ पर करीब 10.45 बजे एक महिला के पीछे दो बाइक पर चार व्यक्ति आए और दो व्यक्तियों ने वार्तालाप की उसके बाद उनसे गले की चेन उतरवाकर बैग में रखवाई और अज्ञात व्यक्ति चेन लेकर फरार हो गए। महिला को उन्होनें पुलिस वाले बताया है इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस आगे कार्रवाई कर आरोपियों की तलाश कर रही है। 

सोने के आभूषण घर पर ही रखेंं

नाहर दरवाजा थाना प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि फरियादी महिला की रिपोर्ट लिख ली गई है, आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होनें कहा कि पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। आमजनों को कहना है कि आप जब भी किसी कार्यक्रम या मंदिर जा रहे हैं तो सोने के आभूषण घर पर ही रखें पहनकर ना निकले। 

Comments