मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में किसान दिवस का हुआ आयोजन.......!

-क्षेत्रीय प्रबंधक ने कृषि सावधि ऋण से जुड़ी जानकारियां प्रदान की.......!

देवास। मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा सिंगावदा में किसान दिवस का आयोजन महाप्रबंधक देवदत्त जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित किसानों व ग्राहकों को केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) व कृषि सावधि ऋण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष शर्मा ने बैंक द्वारा किसानों के लिए संचालित कृषि ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि किसान माह की अवधि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक रहेगी, जिसके अंतर्गत किसानों को अधिकतम सुविधा और लाभ पहुंचाने हेतु विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय द्वारा शाखा सिंगावदा, डबलचौकी, आगरोद, जामगोद, नागदा, सिया, इटावा व चिड़ावद के ग्राहकों को कुल 1 करोड़ 36 लाख की राशि के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय का स्टॉफ, शाखा सिंगावदा सहित संबंधित सभी शाखाओं आगरोद, सिया, जामगोद, चिड़ावद, नागदा, इटावा, डबलचौकी, विकासनगर के शाखा प्रबंधकगण व ग्राहकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक निरंतर किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए समर्पित है और भविष्य में भी इस दिशा में सार्थक कदम उठाता रहेगा।


Comments