सोशल मीडिया फेसबुक आईडी फर्जी रुप से संचालित हो रही थी......!

-पुलिस ने दर्पण देवास नामक आईडी संचालक को किया गिरफ्तार.......!
-सोशल मीडिया मंच पर मर्यादित आचरण का पालन करें : पुलिस अधीक्षक 

देवास। सोशल मीडिया पर फेसबुक फर्जी रुप से आईडी संचालित कर भडक़ाऊ व अभद्र संदेश प्रसारित करने की बातें सामने आ रही थी। इस संबंध में आज जनसुनवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी। मामला संज्ञान में लेने के बाद दोपहर में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर निगम सभापति पंहुचे जहां उन्होनें पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया और आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

फेसबुक पर पिछले कई दिनों से दर्पण देवास की एक फर्जी आईडी संचालित की जा रही थी। पिछले दिनों महापौर सहित कुछ लोगों ने कोतवाली थाने पर लिखित रुप में साक्ष्य के साथ शिकायत की थी। वहीं इस मामले को लेकर आज जनसुनवाई में कलेक्टर ऋतुराज सिंह को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने अन्य कांग्रेसियों के साथ फर्जी फेसबुक आईडी की शिकायत की थी। कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। दोपहर में कोतवाली थाना पुलिस ने दर्पण देवास की फर्जी आईडी संचालित करने वाले आरोपी हर्ष वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

भडक़ाऊ संदेश, अभद्रता फेसबुक आईडी से की जा रही थी

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने बताया कि महापौर और कुछ अन्य आम नागरिकों ने फेसबुक आईडी को लेकर लिखित रुप से शिकायत साक्ष्य के साथ की थी कि भडक़ाऊ संदेश, अभद्रता और महिला विशेष को लेकर अभद्र टिप्पणीयां लगातार उन फेसबुक आईडी से की जा रही है। इन आईडी के संचालक अपनी पहचान को छुपाकर किसी अन्य नाम से आईडी का संचालन कर रहे हैं। जिसका असर कानून व्यवस्था पर पडऩे की संभावना है। उक्त लिखित शिकायत को जांच में लिया गया। साइबर सेल के द्वारा आईपी एड्रेस को तलाश किया गया। उसके उपरांत दर्पण देवास नामक फेसबुक आईडी उसके संचालक हर्ष वर्मा है जो देवास के ही निवासी है। आरोपी के विरुद्ध आईटी एक्ट व बीएनएस की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस प्रकरण की विवेचना कर रही है। सिर्फ यह एक आईडी नहीं इसके अलावा अन्य 10 से 12 आईडी के द्वारा अभद्र संदेश लगातार शेयर कर रहे हैं उन पर भी साइबर सेल काम कर रही है जल्द ही उनके संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने की अपील 

देवास पुलिस की और से आमजनता से अपील करते हैं कि सोशल मीडिया एक आवश्यक मंच है। जिस प्रकार से आमजन जीवन में एक मर्यादित आचरण का पालन करते हैं उसी प्रकार से सोशल मीडिया मंच पर भी आप मर्यादित आचरण का पालन करें। ऐसा कोई कृत्य ना करें जो कि आपके लिए मुसीबत बने। 

अमन और शांति पर गहरा असर हो रहा था

सभापति रवि जैन ने कहा कि देवास में कुछ फर्जी फेसबुक आईडी चल रही थी जिससे देवास की अमन और शांति पर गहरा असर हो रहा था। शहर में एक दूसरे के प्रति नफरत का माहौल पैदा हो रहा था। हमने व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसके विरुद्ध शिकायत कर रखी थी कि इस तरह से जो भी देवास की अमन व शांति को छिनना चाह रहा है उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। आज पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है। हमने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि ये जो व्यक्ति है वो सिर्फ एक मोहरा साबित हो सकता है इसके पीछे कोई बड़ा सरगना भी हो सकता है। पुलिस उसके आईपी एडे्रस को लेकर सख्त कार्रवाई की जाए। हमने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उसके अन्य साथियों को भी पकड़े कि वो किन लोगों से मिला और कहां से सरगना संचालित हो रहा था। 

Comments