फेसबुक पर अभद्र संदेश प्रसारित करने वाले आरोपी को न्यायालय में किया पेश, आरोपी को भेजा जेल.....!

-पुलिस की मौजूदगी में दर्पण देवास फर्जी आईडी चलाने वाले की भीड़ ने पिटाई करने का किया प्रयास......! 

देवास। एक दिन पूर्व फर्जी रुप से फेसबुक पर आईडी संचालित कर भडक़ाऊ व अभद्र संदेश प्रसारित करने वाले आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आज आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए पुलिस लेकर गई, जहां भीड़ में कुछ लोगों ने झूमाझटकी कर आरोपी की पिटाई करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की सक्रियता से उसकी पिटाई नहीं हो पाई। 

जानकारी के अनुसार कल सोशल मीडिया फेसबुक पर फर्जी रुप से भडक़ाऊ व अभद्र संदेश प्रसारित करने वाले आरोपी हर्ष पिता श्रवण वर्मा को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। कल देर रात को सभापति रवि जैन सहित अन्य भाजपाई नेता कोतवाली थाने पहुंचे थे, रवि जैन ने बताया कि हमको ऐसा लग रहा था कि आरोपी को किसी प्रकार का समर्थन मिल रहा है। उन्होनें कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद शर्मा से कहा कि हम किसी भी प्रकार से आरोपी को मिल रहे समर्थन को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी के पिता नहीं है उनके रिश्तेदार प्रवीण वर्मा थाने पर आए थे सभापति को किसी ने सूचना दी थी, नियमानुसार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद परिजनों को सूचना दी जाती है, इसलिए परिजनों को बुलाया था। आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां भीड़ में कुछ लोगों ने नाराज होकर आरोपी हर्ष वर्मा पर झूमाझटकी कर उसकी पिटाई करने का प्रयास किया था। 

आरोपी को भेजा जेल 

आरोपी हर्ष वर्मा को कोतवाली पुलिस ने सीजीएम कोर्ट ने पेश किया जहां न्यायाधीश ने आरोपी को पुलिस ने जेल भेजने के आदेश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि आरोपी पक्ष की और से अगले दिनों में जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। 


Comments