जिला चिकित्सालय के नर्सिंग कॉलेज की पानी की टंकी में निकला था मृत सांप......!
-छात्राओं का कहना : टंकी का पानी पीने और खाना खाने से हो रहे बिमार......!
-अभाविप ने 8 मांगों का ज्ञापन प्रिंसिपल को सौंपा, समस्या के निराकरण के लिए 48 घंटों का दिया समय.......!
देवास। जिला चिकित्सालय के पीछे की शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय है। यहां विभिन्न जिलों से आई छात्राएं पढ़ाई कर रही, छात्राएं यहां कॉलेज के होस्टल में निवासरत हैं। कल छात्राएं कई प्रकार की समस्याओं को लेकर सीएमएचओ कार्यालय पहुंची थी। उन्होनें बताया कि उन्हें पानी और खाने की अधिक समस्या है। कल पानी की टंकी में मृत सांप मिला जिसे वहां के चौकीदार ने निकालकर फैंक दिया था। छात्राओं ने बताया था कि उसी टंकी का पानी खाना बनाने के उपयोग में लिया जाता है जिससे छात्राएं बिमारियों से ग्रसित हो रही है। छात्राओं का आरोप था कि इस बात की शिकायत कई बार कॉलेज की प्रिंसिपल को की लेकिन वह उन्हें सस्पेंड करने की धमकी देती है इसलिए छात्राएं कुछ कह नहीं पाती। मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे उन्होनें छात्राओं से चर्चा कर जल्द ही समस्याओं के निदान के लिए आश्वस्त किया था। आज इसी मामले को लेकर अभाविप के कार्यकर्ता पहुंचे उन्होनें कॉलेज की प्रिंसिपल को 48 घंटों का समय देकर 8 प्रकार की मांगों का ज्ञापन देकर कहा कि जल्द ही समस्याओं का निराकरण करें अन्यथा वह यहां पर धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं इस मामले को लेकर प्रिंसिपल का कहना है कि कॉलेज के मैंनटनेंस को लेकर फंड आता है लेकिन हमें मिल नहीं पा रहा। समस्याओं को लेकर सीएमएचओ को लिखित शिकायत कर चुके हैं।
जिला चिकित्सालय परिसर में शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में सैंकड़ों छात्राएं अन्य जिलों से आकर यहां पढ़ाई कर रही है। छात्राएं यहां बने छात्रावास में ही रहती है, उन्हें यहां पर पानी और खाने के लिए काफी परेशानियां है। छात्राओं ने बताया कि वह बीएससी प्रथम व चतुर्थ वर्ष की छात्राएं हैं प्रिंसिपल को पानी और खाने के लिए कहते हैं तो हमारी बात सुनी नहीं जाती है। छात्राओं ने बताया कि पीने का पानी नीचे की टंकी से ऊपर टंकी में बगैर फिल्टर के जाता है। उसी पानी से खाना बनाया जाता है।
कल सुबह नीचे की टंकी में मृत सांप निकला है उन्होनें बताया कि यह पहली बार नहीं है पहले भी ऐसा हो चुका है। इससे हमारी साथी विभिन्न बिमारियों की शिकार हो रही है। पिछले अप्रेल माह से हम बाहर पानी खरीदकर पी रहे हैं। खाने की गुणवत्ता के बारे में मेस में कहा जाता है तो वहां खाना पकाने वाली महिलाएं कहती है कि जिन्हें खाना नहीं खाना है वह अपना नाम बता दो उनका खाना नहीं बनाएंगे। छात्राओं ने बताया कि शाम को टहलने के लिए नीचे घूमते हैं तो सांप का डर बना रहता है। प्रिंसिपल को कई बार अवगत कराया किंतु उन्होनें इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया।
पानी पीने और खाना खाने से हुए बिमार
आज विहिप के प्रदर्शन के दौरान एक छात्रा अचानक से बेहोश हो गई, जिसे जिला चिकित्सालय की महिला डॉक्टर के वाहन से अस्पताल भेजा जहां उसका उपचार किया गया। बताया गया है कि उसके परिवार में किसी का निधन हो गया था। छात्रा ने परिवार में जाने के लिए छुट्टी मांगी लेकिन प्रिंसिपल ने छुट्टी देने से मना कर दिया, बताया कि छात्रा से जिसका निधन हुआ है उसकी फोटो मांगी गई थी। छात्रा इस बात को लेकर परेशान रही। वहीं आज एक छात्रा ने खाना खाया तो उसे उल्टी हो गई। कल एक छात्रा ने बताया था कि खाना खाने के कारण उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत हुई थी जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कर उचार किया गया। दूसरी एक छात्रा ने बताया कि उन्हें पानी पीने से टाइफाइड हो गया था। उन्हें बिमारी के बाद उनके घर जाना पड़ा वहां पर उनका उपचार किया गया।
लड़कियां कलेक्शन करती है तब किराने का सामान आता है
महाविद्यालय की प्रिंसिपल निहारिका श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे पास सिर्फ दो ही कर्मचारी है हमने यहां से और कर्मचारियों के लिए डिमांड भेजी है, हमारे यहां सीएमएचओ कार्यालय की स्थापाना शाखा में पदस्थ पुरुषोत्तम पाटीदार की बीमा रोड़ मुखर्जी नगर स्थित किराने की दुकान से सामान आता है। यहां पर हमने खाना बनाने के लिए बाईयां रखी है वह खाना बनाती है। यहां रह रही लड़कियां कलेक्शन करती है उसके माध्यम से किराने का सामान आता है। यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग नहीं पा रही है उसके लिए सीएमएचओ को अवगत कराया है।
अभाविप ने दिया 48 घंटों का समय
अभाविप की पदाधिकारी मुस्कान प्रजापति ने बताया कि आज हमने सीएमएचओ और नर्सिंग कॉजेल की प्रिंसिपल के नाम 8 मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है, क्योंकि यहां पर काफी अनियमितताएं देखने को मिल रही थी। यहां पानी की टंकी में कल मृत सांप मिला था जो सडक़र गल चुका था। उसी पानी से छात्राओं का भोजन तैयार किया जा रहा था। प्रतिदिन छात्राएं बिमारी होकर अपनी जांच करवा रही है। कुछ छात्राओं को टाईफाईड हुआ है। यहां पर आए दिन सांप निकल रहे हैं। इसकी समस्त जिम्मेदारी कॉलेज की है। कॉलेज में सीसीटीवी कैमरा और वॉशरुम, दरवाजे खराब है। हमने प्रिंसिपल को 48 घंटों का समय दिया है, अगर छात्राओं की समस्या का निराकरण नहीं होता है तो आंदोलन करेंगे।
Comments