बहन ने मोबाइल में गेम खेलने से मना किया तो भाई ने फांसी लगा ली......!
-कक्षा 9 वीं में पढ़ाई कर रहा था, मृतक के पिता 6 वर्षों से लापता.......!
देवास। एक 14 वर्षीय किशोर ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनो ने बताया कि बालक को मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलने से मना किया तो उसने फांसी लगा ली थी। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार तेजस पिता दिनेश केहल उम्र 14 वर्ष निवासी नई आबादी ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनो ने बताया कि वह शिशु विहार स्कूल में कक्षा 9 वीं में पढ़ाई करता था। उन्होनें ने बताया कि तेजस व उसकी माँ, बहन पहले इंदौर में रहते थे। वहां करीब 6 वर्ष पहले मृतक के पिता दिनेश कहेल लापता हो गए थे। जिनकी गुमशुदगी परिजनों ने पुलिस थाने पर दर्ज कराई थी। उसके बाद से परिवार के सभी लोग मृतक की माँ के मायके देवास नई आबादी में आकर रहने लगे। परिजनों ने बताया कि घर में यह इकलौता लडक़ा था। उल्लेखनीय है कि मोबाइल में ऑनलाईन गेम खेलने की बच्चों में काफी लत लग चुकी है, कई बार इन गेम्स के कारण हादसे हो चुके हैं। देवास अपडेट की टीम पुलिस से अपेक्षा करती है कि ऑनलाईन गेम पर अंकुश लगाकर हादसों की पुर्नावृत्ति ना हो इसकी कोशिश करे।
फ्री फायर गेम खेलने से मना किया था
मृतक के मौसी के लडक़े रमन खांडेकर ने बताया कि मेरा भाई मोबाइल में फ्री फायर गेम खेल रहा था, उसकी बड़ी बहन ने मोबाइल में गेम खेलने से मना कर मोबाइल ले लिया। तेजस नाराज होकर अंदर कमरे में जाकर सो गया। कुछ देर के बाद नल आ गए तो हम सभी लोग पानी भर रहे थे। अंदर कमरे में नानी ने जाकर देखा तो वह फंदे पर लटक रहा था। नानी हम सभी को आवाज लगाई। उसके बाद पुलिस को सूचना दी थी।
Comments