मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में.......!

-आरोपी के पास से 15 लाख रुपए के 72 मोबाइल व 3 टेबलेट जब्त.......! 
-सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को किया गिरफ्तार.......!

देवास। गत 19 व 20 जुलाई की रात्रि को तहसील चौराहे के समीप भगत सिंह मार्ग स्थित एक मोबाइल की दुकानमें चोरी की वारदात हो गई थी। अज्ञात चोर दुकान के पीछे लगे पतरे तोडक़र विभिन्न कंपनियों के 72 नए मोबाइल व 3 टेबलेट चोरी कर फरार हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने टीम बनाई सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को पुलिस ने महज 23 घंटो में गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के मोबाइल फोन व टेबलेट जब्त किए है। आज पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण का खुलासा करते हुए जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने बताया कि गत 19 व 20 जुलाई की मध्यरात्रि को फरियादी अमित कुमार राठौर निवासी गोल्डन सिटी बालगढ़ मुख्य मार्ग ने कोतवाली थाना पुलिस को बताया था कि उनकी भगत सिंह मार्ग स्थित मोबाइल की दुकान में अज्ञात चोर विभिन्न कंपनियों के 72 मोबाइल फोन व 3 टेबलेट चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया आसपास सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया। आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा के नेतृव्य में टीम का गठन किया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को भागते हुए देखा। कैमरों की मदद से आरोपी पियूष उर्फ पुरुषोत्तम पिता कैलाश सोनी निवासी ग्राम जगोटी थाना राघवी जिला उज्जैन हाल मुकाम गणेशपुरी बालगढ़ रोड़ देवास है। आरोपी के पास से चोरी की सामाग्री जब्त की है।

आरोपी जिस रास्ते से घर गया, वह कैमरों में कैद हो गया

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में अमित कुमार राठौर की मोबाइल की दुकान में अज्ञात चोर ने मोबाइल व टेबलेट चोरी किए थे जिनकी अनुमानित किमत 15 लाख रुपए है। शहर में ऑपेरशन त्रिनेत्रम के तहत कैमरे लगे हैं। जिसमें आरोपी दिखाई दिया आरोपी जिस मार्ग से जा रहा था उस मार्ग में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे जिससे आरोपी पियूष को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। 

आरोपी के घर के समीप भी कैमरे लगे हुए थे। आरोपी के पास से मोबाइल व टेबलेट मिल गए हैं। कोतवाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपए से पुरुस्कृत भी किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने आमजनों से अपील की है कि पुलिस हमेशा आमजन की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या डायल 100 पर दें। आपकी सतर्कता, हमारी शक्ति है।

पुलिस टीम का धन्यवाद 

पुलिस टीम का बहुत सराहनीय कार्य रहा है, उनका धन्यवाद पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर सारा माल बरामद कर लिया। मेरे मोबाइल व टेबलेट करीब 15 लाख रुपए के थे। अब दुकान के साथ सडक़ पर भी कैमरे लगाऊंगा। 

इनका रहा सराहनीय कार्य 

आरोपी को गिरफ्तार करने में कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा, उनि जीवन भिण्डोरे, सचिन सोनगरा, प्रआर सुनील देथलिया, मनोज पटेल, हेमंत डाबी, रवि गरोड़ा, आर नवीन देथलिया, मनीष देथलिया व सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


Comments