न्यायालय में लोगों ने आरोपी से मारपीट करने का प्रयास किया था......!

प्रदर्शन करने वाले 34 लोगों के विरुद्ध नामजद अपराध दर्ज........!

फाइल फोटो 

देवास। फर्जी रुप से फेसबुक आईडी का संचालन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। कल उसे न्यायालय में पेश किया जहां कुछ लोगों ने उसकी पिटाई करने का प्रयास कर अपशब्द भी कहे थे। मामला न्यायालय परिसर में हुआ था जिस पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने 34 लोगों को आरोपी बनाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया है जिसमें कई भाजपा नेता तो कुछ पार्षद और पूर्व पार्षद भी है। इस मामले को लेकर सीएसपी ने बताया कि प्रकरण में विवेचना की जा रही है। 

फर्जी रुप से फेसबुक आईडी का संचालन करने वाले हर्ष पिता श्रवण वर्मा को कल न्यायालय में कोतवाली थाना पुलिस ने पेश किया था। जहां कुछ लोगों ने उसकी पिटाई करने का पूरा प्रयास किया, साथ ही न्यायालय में लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। जिस पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने 34 लोगों के विरुद्ध बलवा की धारा 223 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। मामले को लेकर सीएसपी सुमीत अग्रवाल ने बताया कि जिला दंडाधिकारी के आदेश पर बिना अनुमति के चार या चार से अधिक लोग सार्वजनिक स्थान व शासकीय कार्यालय पर नारे व प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। लेकिन आरोपितों ने आदेश का उल्लंघन किया जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। 

इन लोगों के विरुद्ध हुआ अपराध दर्ज 

सीएसपी सुमीत अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों में राजू खान, विरेंद्र ठाकुर, चिंटू उर्फ इंद्रजीत चौधरी, अजय ठाकुर, रुपेश चौरसिया, नरेंद्र दांडके, नितेश पिता रमेश प्रजापति, राहुल दायमा, भावेश मराठा, सचिन भोंसले, दुर्गेश चिल्लोरिया, हेमंत कहार, शुभम चौहान, शैलेंद्र, सोनू उर्फ दिपेश चौधरी, रजनीश परमार, आयुष वर्मा, विमल शर्मा, मनोज रॉय पूर्व पार्षद, अजय पहाडिय़ा, अर्जुन चौधरी पूर्व पार्षद, पृथ्वी सिंह बना, अभिषेक गौस्वामी, परम खरे, बाबु यादव, राजा अकोदिया, सचिन जोशी मेडिकल, हिमांशु पिता रेवंत राजोले, सुनील यादव, राजवर्धन यादव, चिंटू रघुवंशी, दिपेश परिहार, महेश फुलेरी, हरीओम माली आरोपी है जिनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 


Comments