विधायक पहुंची शीलनाथ धुनी संस्थान, दर्शन कर किया पूजन-अर्चन

विधायक पहुंची शीलनाथ धुनी संस्थान, दर्शन कर किया पूजन-अर्चन 

देवास। विधायक गायत्री राजे पवार ने मल्हार रोड स्थित शीलनाथ धुनी संस्थान पहुंचकर शीलनाथ जी महाराज के दर्शन किए और विधिवत पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी ने बताया कि विधायक गायत्री राजे पवार के साथ महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल और सभापति रवि जैन भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने श्रद्धा पूर्वक गुरु महाराज के दर्शन किए। धुनी संस्थान के पुजारी पं. गिरीश चौधरी का सम्मान किया गया। पंडित जी ने स्वस्तिवाचन कर उपस्थित जनों को आशीर्वाद प्रदान किया। ट्रस्टी भगवान सिंह चावड़ा, महेंद्र सिंह पडियार, राजेंद्र जी महंत, पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी और लता पडियार ने अतिथियों का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।


Comments