पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में घुसे दो बदमाश, गैस कटर से मशीन तोडऩे की नाकाम कोशिश......!
-पुलिस की गश्त टीम ने देखी थी टूटी एटीएम मशीन, मामला लिया संज्ञान में........!
-सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दिए दो बदमाश, बैंक की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल......!
देवास। शहर के विकास नगर चौराहे के समीप दो अज्ञात बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को काटकर उसमें से रुपए लूटने की कोशिश की, बदमाशों से एटीएम मशीन खुली नहीं तो वहां से फरार हो गए। पुलिस की गश्त टीम ने एटीएम की मशीन टूटी देखी, एटीएम मशीन के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज जांचे जिसमें दो बदमाश गैस कटर से एटीएम मशीन को तोडऩे का प्रयास करते नजर आए। इस मामले में बैंक के मैनेजर मीडिया के सवालों से बचते नजर आए वहीं सुरक्षा अधिकारी ने मौजूद मीडियाकर्मियों से अभद्रता की। इस घटना के बाद बैंक की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।
औद्योगिक थाना अंतर्गत विकास चौराहे के समीप आज सुबह पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम मशीन को दो अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर से मशीन काटने का प्रयास किया, किंतु बदमाशों से मशीन नहीं कटी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरों में एटीएम को तोड़ते हुए नजर आए। एटीएम में कितने रुपए थे, इसकी जानकारी बैंक मैनेजर नहीं दे पाए। आज सुबह पुलिस की गश्त टीम ने मशीन को टूटा देखा उसके बाद पुलिस ने ही मामला संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है।
घटना की जानकारी मिलने पर सीएसपी सुमित अग्रवाल, औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उन्होनें बैंक मैनेजर से घटना की जानकारी लेकर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान कर उन्हें तलाश करने में जुट गई है। पुलिस ने एटीएम और आसपास के अन्य बैंकिंग प्रतिष्ठानों में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने देखा तो मामला लिया संज्ञान में
इस घटना में सबसे बड़ी लापरवाही बैंक प्रबंधन की दिखाई दी, बैंक में अधिकारी भी बैठक थे जिन पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है। अधिकारियों ने जैसे ही मीडियाकर्मियों को देखा उन्होनें अपनी कमी को छुपाने के लिए मीडियाकर्मियों से अभद्र व्यवहार कर कहने लगे की आप यहां पर विडियो फोटो मत खिंचिए। जबकि नियम कहता है कि अगर किसी एटीएम में चौकीदार नहीं है तो वहां पर सीसीटीवी कैमरों के द्वारा नजरें रखी जाती है। सीसीटीवी कैमरों में कोई संदिग्ध हलचल होती है तो कॉल सेंटर के माध्यम से बैंक प्रबंधन तुरंत पुलिस को सूचित करता है। यहां ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला, आज अल सुबह पुलिस की गश्त टीम आई उन्होनें एटीएम को देखा तो स्वयं मामला संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी थी।
बदमाश पूरी तरह से सफल नहीं हो पाए
इस मामले को लेकर औद्योगिक थाना उपनिरीक्षक एसएस मीना ने बताया कि एटीएम कटिंग की घटना हुई है जो रात्रि पुलिस गश्त टीम ने देखा था। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने पर पता चला कि इस एटीएम में दो-तीन बदमाश अंदर घुसे थे। जो गैस कटर का उपयोग कर एटीएम काटने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन बदमाश पूरी तरह से सफल नहीं हो पाए थे। बैंक के अधिकारियों से हुई चर्चा के मुताबिक एटीएम से रुपए नहीं गए हैं। एटीएम के अंदर रुपयों से भरी पेटी सुरक्षित है। बैंक को निजी सुरक्षा गार्ड रखना चाहिए किंतु यहां नहीं है।
Comments