ऐसी धार्मिक यात्रा : शादी के लिए परिवार ने बनाया दबाव, युवक पालतू कुत्ते को लेकर मुंबई से केदारनाथ के लिए निकला.......!

-30 जुलाई को घर से निकला था युवक, आज देवास पहुंचा, एक माह में केदारनाथ पहुंचेगा.......!

देवास। कई ऐसे श्रद्धालु रहते हैं जो पैदल धार्मिक यात्रा अपनी मनोकामना के लिए करते हैं। एक युवक मुंबई से पैदल पालतू कुत्ते को लेकर निकला है, उसने बताया कि उसके परिवार वालों ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह अपने घर से रात में पालतू कुत्ते को लेकर पैदल केदारनाथ की यात्रा के लिए निकल गया। केदारनाथ की यात्रा के लिए युवक ने अपनी कॉल सेंटर की नौकरी भी छोड़ दी। वह अपनी यह यात्रा करीब एक माह में पूरी कर लेगा।

मुंबई (महाराष्ट्र) से केदारनाथ तक का 1 हजार 700 किमी तक की यात्रा विकास पांडे मुंबई निवासी ने पालतू कुत्ते के साथ 30 जुलाई को शुरु की थी जो आज देवास पहुंचा। विकास पांडे ने बताया कि मुंबई से 30 जुलाई की रात करीब 12.30 बजे घर से केदारनाथ के लिए निकल गया था। मुझे कई लोगों ने लिफ्ट दी जिनके माध्यम से मैं देवास तक पहुंचा हूं। मेरे घर वाले मुझे शादी करने के लिए दबाव बना रहे थे। किंतु मैं अभी तैयार नहीं हूं शादी करने के लिए क्योंकि रुपए होंगे तभी तो अपनी पत्नी और बच्चों का पालन कर पाऊंगा। इसके लिए मैंने अपनी कॉल सेंटर की नौकरी भी छोड़ दी, और घर भी छोड़ दिया। मेरे साथ पालतू कुत्ता भी है उसे पैर में चोंट लग गई जिससे उसे गोद में लेकर चल रहा हूं। शाहपुर में बारिश के कारण कुत्ते को पैदल चलते हुए पैर में चोंट लग गई थी। उन्होनें बताया कि अगर मेरा कुत्ता घर में रहता तो उसे खाना नहीं मिल पाता वह घर में मर जाता मैं नहीं चाहता कि मेरा पालतू कुत्ता चार दिवार के बीच मरे। मैं चाहता हूं कि वह खुले आसमां में मरे। मेरे घर से 1 हजार 771 किमी केदारनाथ है देवास से 1 हजार 124 किमी मोबाइल से दिखाई दे रहा है। मैं संभवत: 1 माह में केदारनाथ पहुंच जाऊंगा। 

Comments