कुत्तों से प्रेम के नाम पर गुंडागिर्दी : मीडिया साथियों से आंदोलनकारियों ने की बदसलूकी........!

-स्कूली छात्र-छात्राओं को कुत्तों के प्रमियों ने आंदोलन का बनाया हिस्सा, मीडिया के सवालों पर भडक़े आंदोलनकारी..........!
-सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद कर रही, कुत्तों के प्रेमी छात्राओं से आंदोलन करवा रहे.......!


देवास। शहर में आवारा कुत्ते आए दिन दो पहिया वाहन चालकों, पैदल जाते राहगिरों के पीछे काटने के लिए दौड़ते हैं, आवारा कुत्तों के बचाव केे लिए आज सुबह से पशु प्रेमियों ने आंदोलन विकास नगर चौराहे से आरंभ किया। वहां से नगर निगम पहुंचे जहां कुत्तों के प्रेमियों ने मौजूद मीडियाकर्मियों से बदसलूकी करते हुए उनका माईक तक छीन लिया। सिर्फ इतना ही नहीं एक कुत्ता प्रेमी महिला का स्कूल है वहां की छात्र-छात्राओं को महिला ने आंदोलन का हिस्सा बना लिया, जब इस संबंध में स्कूल की छात्राओं से मीडिया साथियों ने चर्चा की तो उन्होनें बताया कि उन्हें नहीं पता था कि हमें यहां आंदोलन में लाया गया है। इस संबंध में मीडिया साथियों ने पुलिस अधीक्षक को भी मामले से अवगत कराया साथ ही एडिशनल एसपी को भी मामले को संज्ञान में दिया। मीडिया की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर प्रकरण दर्ज किया है। 

कुत्ता प्रेमियों के द्वारा आज सुबह से आवारा घूम रहे कुत्तों के समर्थन में आंदोलन विकास नगर चौराहे से आरंभ किया गया था। वहां से कुत्तों के प्रेमी आंदोलन को नगर निगम की और ले गए वहां सभी मीडियाकर्मी इस खबर की रिर्पोटिंग करने पहुंचे थे। आंदोलन कर रहे लोगों के बीच कुछ ऐसे भी लोग मौजूद थे, जिन्होनें मौजूद मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की। कहा जाए तो आंदोलन के नाम पर गुंडागिर्दी कुत्तों के प्रेमियों ने की। मीडिया से बदसलूकी करने में एक युवक भी था, जो भवानी सागर का बताया गया है उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध कार्रवाई की है। वैसे देखने में आया है कि शहर में आवारा कुत्तों की भरमार हो गई है, इसके लिए कहीं ना कहीं नगर निगम भी जिम्मेदार है, किंतु शहर की बदकिस्मती है कि नगर निगम इस संबंध में कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रहा है। 
स्कूली छात्र भी बने आंदोलन का हिस्सा 
आंदोलन का हिस्सा शिशुविहार स्कूल की छात्राओं को भी बनाया गया, क्योंकि जिसका स्कूल है वह काफी समय से पशु प्रेमी हैं। ऐसे में स्कूल में शिक्षा अर्जित करने आई छात्राओं के भविष्य के साथ भी कुत्तों की प्रेमी महिला ने खिलवाड़ कर दिया। इतना ही नहीं वर्तमान भाजपा सरकार बेटी बचाओ.....बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद कर रही है, लेकिन यहां कुत्तों की प्रेमी महिला बेटियों से कुत्तों के समर्थन में नारे लगवा रही है। नगर निगम में आंदोलन का हिस्सा बने छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्हें कुत्तों के लिए आंदोलन करने का बताया ही नहीं था। हमारे माता-पिता को भी इस विषय में कुछ पता नहीं है।  

Comments