सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों पर एक युवक ने फेसबुक पेज पर की थी अभद्र टिप्पणी......!

-युवक के विरुद्ध अभिभाषकों ने कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को सौंपा आवेदन........!  

देवास। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के विरुद्ध कुत्तों के प्रेमी (डॉग लवर) ने सोशल मीडिया फेसबुक देवास शहर नामक पेज पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसको लेकर आज अभिभाषकों ने सिविल लाईन थाने पर टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध आवेदन देकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। वहीं पत्रकारों के विरुद्ध भी व्यक्ति ने टिप्प्पणी कर उनका अपमान किया है अभिभाषकों ने कहा कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। 

सोशल मीडिया पर लगातार अभद्र टिप्पणी की बातें सामने आ रही है, पिछले ही दिनों पुलिस ने एक मामले को लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया था। अब सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के विरुद्ध भी अभद्र टिप्पणी का मामला आया है। पिछले दिनों सोशल मीडिया देवास शहर नामक फेसबुक पेज पर शक्ति सिंह तौमर नामक युवक ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के विरुद्ध अभद्र रुप से टिप्पणी की थी। साथ ही मीडिया साथियों के विरुद्ध भी टिप्पणी की थी। युवक के विरुद्ध आज अभिभाषकों ने सिविल लाईन थाने पर आवेदन देकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। 

देश में अशांति फैलाने का काम कर रहा है

इस संबंध में अभिभाषक दिपक नाईक ने कहा की फेसबुक पर टिप्पणी हमने देखी है किसी एक व्यक्ति के द्वारा देवास शहर नामक फेसबुक पर पोस्ट की है। वह अभद्र रुप से की गई टिप्पणी है। उस टिप्पणी को पढक़र पूरे देश के न्याय जगत में रोष है। जो लोग देश में बढ़े फैसले करते हैं उनके न्याय पर इस देश का कानून चल रहा है अराजकता नहीं फैले उसकी रोकथाम का काम वह लोग करते हैं। प्रथम स्तंभ न्यायपालिका है उसके न्यायाधीशों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करना देश में अशांति फैलाने का काम कर रहा है। इसके पीछे निश्चित रुप से कोई बड़ी साजिश काम कर रही है ऐसा हमें लगता है। इसलिए आज हमने सिविल लाइन थाने पर आवेदन देकर थाना प्रभारी से उस व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करते हुए यह भी बताया कि उस ग्रुप में जिन लोगों ने अभद्र टिप्पणी की है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई करें। शहर के पत्रकारों के खिलाफ भी उसी ग्रुप में उसी व्यक्ति ने अभद्र टिप्प्णी की है। पत्रकार भी देश का चौथा स्तंभ है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए ताकि हम हमारे देश, प्रदेश और शहर को सुरक्षित रख सकें। अभिभाषक संघ सचिव श्वेतांश शुक्ला ने बताया कि भारत की न्यायपालिका और पत्रकारिता देश के मजबूत व प्रमुख स्तंभ है, उनके विरुद्ध अगर कोई भी अपशब्द कहेगा तो उससे जनमानस पर भी आक्रोश बनेगा। जिससे देश भावना भी उत्पन्न होगी। जिस भी व्यक्ति ने यह कुकर्म किया है उसके विरुद्ध सिविल लाइन थाने पर आवेदन दिया है। हमने मांग की है उस व्यक्ति के विरुद्ध तुरंत अपराध दर्ज किया जाए।

जांचकर कार्रवाई की जाएगी

सिविल लाईन थाना प्रभारी हितेश पाटील ने बताया कि अभिभाषकों ने एक आवेदन पत्र फेसबुक आईडी के संदर्भ में दिया है, शक्तिसिंह तौमर नामक व्यक्ति ने फेसबुक आईडी पर कमेंटïस की है। इसकी निष्पक्ष जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


Comments