उज्जैन से मक्सी जा रहे आयशर वाहन में मिली चोरी की सामाग्री........!

-पुलिस ने ट्रक को नाकाबंदी कर पकड़ा, ट्रक कटिंग करने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में.......!
-ट्रक सहित 36 लाख से अधिक की सामाग्री पुलिस ने की जब्त, बच्चों के कपड़े, दवाईयां मिली........!

देवास। नाहर दरवाजा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आयशर ट्रक जिसमें चोरी का सामान लेकर दो लोग जा रहे हैं। पुलिस ने सूचना पर बायपास मार्ग पर नाकाबंदी की मुखबिर के बताए अनुसार ट्रक को आता देख उसे रोका ट्रक में 36 लाख रुपए से अधिक की सामाग्री जब्त कर दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

नाहर दरवाजा थाना प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि कल 23 अगस्त की रात्रि को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक जिसमें चोरी का सामान है उसे दो लोग मक्सी की और लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने सूचना पर बायपास मार्ग जेल चौराहे पर नाकाबंदी की, भोपाल-इंदौर बायपास मार्ग पर ट्रक को आता देख पुलिस ने उसे रोका आयशर वाहन में बैठे एक युवक ने पुलिस को देखकर गेट खोलकर भागने की प्रयास किया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास एक सिल्वर रंग की पिस्टल व जिंदा 1 राउंड मिला व दूसरे को गाडी में उतारकर वाहन में भरे माल के बारे में पूछताछ करने पर उसने बताया कि माल चोरी का है, बायपास पर वाहनों में चढक़र माल चोरी कर के लाए हैं। ट्रक में बच्चों के कपड़े, दवाईयां मिली है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट व 35 (1) (ई), 106 बीएनएस व 303 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।

36 लाख रुपए से अधिक की सामाग्री जब्त 

थाना प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बायपास जेल चौराहे स्थित मार्ग पर नाकाबंदी की थी, वहां आयशर वाहन को जब्त कर थाने लेकर आए वाहन में मेडिसिन थी, वाहन चालकों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह उज्जैन से मक्सी की और जा रहे थे। आरोपियों में सुनिल गुदेन पिता बाबु टोपिया उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम भेरवाखेड़ी धतुरिया रोड थाना टोंकखुर्द, आकाश गुदेन पिता धर्मेंद्र गुदेन उम्र 25 वर्ष निवासी देव मुंडला थाना टोंकखुर्द है। दोनों चिड़ावद के रहने वाले हैं कंजर है। आरोपियों के पास से जिंदा कारतूस के साथ देशी पिस्टल जिसकी अनुमानित किमत 15 हजार रुपए, आयशर वाहन जिसकी अनुमानित किमत 15 लाख रुपए, दवाईयां 19 लाख 65 हजार रुपए, 1 लाख 75 हजार 800 रुपए के बच्चों के कपड़े सहित कुल 36 लाख 70 हजार 800 रुपए की सामाग्री जब्त की है।  

इनका रहा सराहनीय कार्य 

आरोपियों को पकडऩे में नाहर दरवाजा थाना प्रभारी मंजू यादव, सउनि डीपी माछीवाल, सुमरत धुर्वे, प्रआर नतिश, यशवंत, धर्मराज, भगवान आर नवदीप, विकास, धर्मेन्द्र का योगदान रहा। 


Comments