खेत में किटनाशक छिडक़ने गया कृषक ट्रेक्टर के साथ तलाई में डूबा.......!

-तीन घंटे चले रेस्क्यू के बाद क्रेन से निकाला ट्रेक्टर व कृषक का शव........!

देवास। जिले के ग्राम भौंरासा थाना क्षेत्र के ग्राम सीखखेड़ी में आज दोपहर को एक कृषक अपने खेत पर फसल में किटनाशक छिडक़ने के लिए गया था। खेत के पास ही तलाई में वह पानी भरने के लिए ट्रेक्टर से गया, जहां अचानक ट्रेक्टर तलाई के समीप फिसल गया जिसमें कृषक ट्रेक्टर के साथ तलाई में डूब गया। बताया गया है कि कृषक के साथ दो और लोग भी थे जिसमें एक तलाई किनारे था, दूसरे को तैरना याद था तो वह तैरकर बाहर निकल गया। शव व ट्रेक्टर को करीब 3 घंटे चले रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। 

जानकारी के अनुसार भौंरासा थाना क्षेत्र के ग्राम सीखखेड़ी में कृषक देवेंद्र पिता भारत सिंह गुर्जर उम्र 23 वर्ष आज दोपहर करीब 12 बजे ट्रेक्टर से उसके खेत पर फसल में किटनाशक डालने के लिए गया था, पानी के लिए खेत के समीप बनी तलाई में पानी लेने के लिए ट्रेक्टर से गया, तलाई किनारे उसका ट्रेक्टर अचानक से फिसल गया जिसमें कृषक ट्रेक्टर के साथ तलाई में डूब गया। घटना की सूचना ग्रामीणों को मिली ग्रामीणजन भी मौके पर पहुंचे थे। भौंरासा थाने पर दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक्टर व शव को बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलवाई।

कृषक ट्रेक्टर के साथ गिरा था 

गांव के मनोहर सिंह कराड़ा ने बताया कि देवेंद्र फसल पर किटनाशक छिडक़ने के लिए गया था। वहां पानी लेने के लिए पास ही तलाई पर गया था, वहां अचानक से ट्रेक्टर का अगला पहिया फिसल गया। ट्रेक्टर के साथ वह भी अंदर डूब गया। दोपहर 12 बजे की घटना है, दोपहर करीब 3.30 बजे ट्रेक्टर व उसका शव क्रेन से निकाला है। देवेंद्र के साथ दो लोग और भी थे, देवेंद्र को तैरना नहीं आता था एक युवक दूर खड़ा था। एक को तैराना आता था तो वह तैरकर निकल गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय देवास भेजा। यहां मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। 


Comments